सरायकेला: खरसावां जिला पुलिस एंटी नक्सल अभियान जोर-शोर से चला रही है. एक ओर जहां नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. वहीं अब पुलिस फरार नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने और मुख्यधारा में लौटने के अभियान में भी तेजी ला रही है.
कुर्की-जब्ती
फरार नक्सलियों को सरेंडर कर मुख्यधारा में आने के अभियान को पुलिस ने एक बार फिर गति प्रदान की है. इसी कड़ी में पुलिस ने कुख्यात फरार चल रहे नक्सली और दो लाख के इनामी राकेश मुंडा के घर पर धावा बोलते हुए झोपड़ी नुमा घर को ध्वस्त कर दिया और संपत्ति भी जब्त कर ली.
नक्सली राकेश मुंडा के घर कार्रवाई
जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कूदाडीह में नक्सली राकेश मुंडा के घर यह कार्रवाई की गई. इससे पहले पुलिस ने नक्सली राकेश मुंडा पर दो लाख इनाम घोषित कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड BJP में जल्द मचेगा घमासान: प्रणव झा
मुख्यधारा में लौटने का संदेश
इस बीच पुलिस ने नक्सली राकेश मुंडा के पिता बुधन मुंडा और दो गवाह केरेदास सिंह मुंडा और केशवती देवी के सामने संपत्ति की कुर्की जब्ती की. इस कार्रवाई से जिला पुलिस फरार नक्सलियों को सरेंडर करने और मुख्यधारा में लौट जाने का संदेश देना चाहती है.