सरायकेला: खरसावां पुलिस की तरफ से पुलिस अधीक्षक एम अर्शी के नेतृत्व में खरसावां थाना अन्तर्गत रायजामा और कंडेरकुटी गांव मे एंटी नक्सल अभियान चलाया गया. इस दौरान दोनों ही गांवों में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत लोक संपर्क अभियान भी चलाया गया.
लोक संपर्क अभियान
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सरायकेला पुलिस की तरफ से लोगों के बीच संपर्क स्थापित कर उनके समस्याओं को दूर किए जाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को भी जिले के एसपी मोहम्मद रफी के नेतृत्व में एंटी नक्सल अभियान और कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत लोक संपर्क अभियान चलाकर जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान किया गया. जिला पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र इन गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी, धोती, मच्छरदानी समेत अन्य रोजमर्रा के सामानों का वितरण किया. वहीं पुलिस ने स्कूल जाने वाले बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल प्रदान किया. साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बीच फुटबॉल किट बांटे गए.
इसे भी पढ़ें-रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए होम क्वॉरेंटाइन, एहतियातन उठाया कदम
दोस्ताना फुटबॉल मैच का आयोजन
जिला पुलिस की तरफ से नक्सल क्षेत्र के युवाओं के हौसला अफजाई को लेकर दोस्ताना फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया, जिसमें गांव के युवाओं के टीम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
मेडिकल कैंप का आयोजन
इधर लोक जनसंपर्क अभियान के तहत जिला पुलिस ने इन घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दीपक फाउंडेशन के सहयोग से मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया. जहां 100 से भी अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई. इस अभियान में समादेष्टा, 196 सीआरपीएफ, अपर पुलिस अधिक्षक अभियान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला, झारखंड जगुआर और खरसावां एवं कुचाई थाना के थाना प्रभारी और अन्य पुलिस जवान शामिल रहे.