सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में झारखंड सरकार के लगाए गए आंशिक लॉकडाउन का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. दोपहर 2:00 बजे के बाद भी सभी दुकानें खोली जा रहीं हैं, जिनमें राशन और दवा दुकान के अलावा कपड़े और दूसरी दुकान भी शामिल हैं.
ये भी पढ़े- पलामूः MMCH में स्वाथ्यकर्मियों की पिटाई, दो घंटे रही हड़ताल, सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद काम पर लौटे
कई दुकानों को कराया गया बंद
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिल रही थी कि, टीओपी चौक और आसपास के इलाके में सभी दुकानों को खोल दिया गया है. खासकर कपड़े की भी दुकानें खुली थीं. जिसके बाद पुलिस ने गश्ती के दौरान जबरन कई दुकानों को बंद कराया और चेतावनी देकर छोड़ा गया कि अगले दिन दुकान खोले जाने पर सख्त कार्रवाई होगी.
बेवजह बाजार में घूम रहे हैं लोग
बता दें कि कपाली क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में दोपहर 2:00 बजे तक लोग खरीदारी करने बाजारों में उमड़ रहे हैं. जहां सामाजिक दूरी नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में लोग संक्रमण से डर नहीं रहे, और संक्रमण फैलने के भी पूरे आसार हैं.