ETV Bharat / state

कपाली के रागिब हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, युवकों के बीच का विवाद सुलझाना बनी हत्या की वजह - etv news

सरायकेला के कपाली रागिब हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. युवकों के दो गुटों के बीच विवाद सुलझाने के कारण रागिब पर गोली चलाई गई थी. Kapali Ragib murder case of Seraikela

Kapali Ragib murder case of Seraikela
Kapali Ragib murder case of Seraikela
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 6:56 PM IST

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली में 4 नवंबर को हुए रागिब हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कपाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में कुल 6 नामजद आरोपियों और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कपाली ओपी प्रभारी ने जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: सरायकेला में आपसी विवाद के बाद युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

इस संबंध में जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी संदीप ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है, जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मोहम्मद वसीम उर्फ चन्ना वसीम के साथ गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी अरमान शामिल हैं.

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया कि जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें रागिब द्वारा सुलह की कोशिश की जा रही थी, इसी बीच गुस्से में आकर मोहम्मद जीशान नाम के युवक ने रागिब पर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए. बाद में उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इस घटना से नाराज लोगों ने कपाली ओपी पहुंच कर जमकर हंगामा किया, वहीं घटना से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने कपाली पुलिस कार्यालय पर भी सवाल उठाए.

मुख्य आरोपी जीशान पुलिस गिरफ्त से बाहर: मोहम्मद रागिब पर गोली चलाने वाला आरोपी युवक जीशान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने कहा है कि मुख्य आरोपी समेत सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. छापेमारी की जा रही है.

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली में 4 नवंबर को हुए रागिब हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कपाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में कुल 6 नामजद आरोपियों और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कपाली ओपी प्रभारी ने जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: सरायकेला में आपसी विवाद के बाद युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

इस संबंध में जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी संदीप ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है, जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मोहम्मद वसीम उर्फ चन्ना वसीम के साथ गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी अरमान शामिल हैं.

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया कि जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें रागिब द्वारा सुलह की कोशिश की जा रही थी, इसी बीच गुस्से में आकर मोहम्मद जीशान नाम के युवक ने रागिब पर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए. बाद में उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इस घटना से नाराज लोगों ने कपाली ओपी पहुंच कर जमकर हंगामा किया, वहीं घटना से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने कपाली पुलिस कार्यालय पर भी सवाल उठाए.

मुख्य आरोपी जीशान पुलिस गिरफ्त से बाहर: मोहम्मद रागिब पर गोली चलाने वाला आरोपी युवक जीशान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने कहा है कि मुख्य आरोपी समेत सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.