सरायकेला: जिले के कुचाई थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बीते 29 अक्टूबर को बैंक ऑफ इंडिया के कुचाई शाखा में चोरी के प्रयास मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.
बीते 29 अक्टूबर को बैंक ऑफ इंडिया के कुचाई शाखा में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन बैंक चोरी में अपराधी असफल रहे थे. इस मामले में फरार चल रहे अपराधियों को पुलिस घटना के बाद से ही पकड़ने का प्रयास कर रही थी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में तीनों आरोपियों की पहचान कर ली थी. जिनमें मुख्य रूप से मामले का अभियुक्त सुरेश सोय समेत उसके अन्य साथी मोचीराम गुंड्या और हरीश सिंकु शामिल थे. इस घटना में शामिल सभी तीनों अपराधी फरार चल रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शुक्रवार को तीनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस अनुसंधान के क्रम में तीनों आरोपियों ने बैंक में चोरी मामले में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है.
इसे भी पढ़ें- JPCC अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने CEO से की मुलाकात, निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए सौंपा ज्ञापन
बैंक चोरी के असफल प्रयास में प्रयुक्त हुए हथियार भी बरामद
इधर मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद मामले के आरोपी उड़ीसा और आसपास के जिलों में छुपे थे, जबकि पुलिस ने लगातार अनुसंधान के क्रम में इनकी जानकारी हासिल करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इधर पुलिस ने बैंक चोरी के प्रयास में प्रयुक्त किया गया हथियार भी बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा इन आरोपियों के पास से मोबाइल समेत अन्य सामानों की भी बरामदगी की गई है.