सरायकेला: जिले के इचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमन्द्री गांव में पिता की हत्या कर फरार चल रहे 30 वर्षीय हत्यारोपी तेजू सिंह को पुलिस ने मंगलवार देर रात छापामारी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हत्यारे बेटे ने पिता की जान लाठी-डंडे से पीटकर कर ले ली थी.
लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या
हत्याकांड के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने बताया कि बीते 10 नवंबर को इचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमन्द्री गांव निवासी रघुनाथ सिंह मुंडा की हत्या उनके ही 30 वर्षीय पुत्र तेजू सिंह ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर दी थी. वहीं पिता की हत्या के बाद बेटा फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी.
इसे भी पढ़ें- साल 2020 में देवघर में विकास योजनाओं को मिली रफ्तार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का हुआ निधन
आपसी विवाद में हत्या
हत्यारे बेटे तेजू सिंह ने पिता रघुनाथ सिंह मुंडा की हत्या विवाद उत्पन्न होने के कारण की थी. हत्याकांड की सूचना पुलिस को मृतक के छोटे बेटे मंगल सिंह मुंडा ने दी थी. हत्यारे तेजू सिंह मुंडा का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहने के कारण जेल की सजा काट चुका है.