सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तारी से पहले वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था. यह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.
पुलिस को देख भागने लगा
जानकारी के अनुसार जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी को गुप्त सूचना मिली थी कि आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के नामों पाड़ा के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. जिसकी सूचना जिले के एसपी ने आदित्यपुर पुलिस और सरायकेला एसडीपीओ को दी जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर नमोपाड़ा में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बंद पड़े दुकान के पास युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता पाया गया, जो पुलिस को देख भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर युवक का धर दबोचा और उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा गोली भी बरामद हुआ.
और पढ़ें - देश मना रहा है ईद का त्योहार, सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद
पहले भी अपराधिक घटनाओं में रहा है शामिल
मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी निमाई कैबर्तो है, जो साल 2013 में भी अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है और पहले भी जेल जा चुका है. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि यह अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था जिससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा.