सरायकेला: जिला पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादी संगठनों की तरफ से मनाए जाने वाले नक्सल सप्ताह को लेकर हाई अलर्ट पर है. इधर जिला के शहरी क्षेत्र से सटे इलाकों में हाल के दिनों में माओवादी संगठनों के नाम पर पोस्टरबाजी की घटनाओं को लेकर भी जिला पुलिस की ओर से नक्सल गतिविधियों के खिलाफ पैनी निगाह रखे जाने का दावा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बेरोजगार युवाओं का मोरहाबादी मैदान में धरना प्रदर्शन, सीएम हेमंत के खिलाफ नारेबाजी
स्टैंडर्ड एसओपी के तहत चलेंगे एंटी नक्सल अभियान
सरायकेला समेत आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय नक्सली दस्ते की ओर से राज्य स्तर पर नक्सल सप्ताह मनाए जाने के मामले को लेकर भी पुलिस विशेष सक्रियता बरत रही है. जिला पुलिस की तरफ से नक्सल सप्ताह के खिलाफ स्टैंडर्ड एसओपी के तहत कार्य किए जा रहे हैं. वहीं जिला पुलिस का दावा है कि जिला के आसपास सक्रिय नक्सली दस्ते लंबे समय से कमजोर साबित हुए हैं और पुलिस लगातार माओवादी संगठनों के मंसूबों को विफल कर रही है.