सरायकेला: यह एक अति नक्सल प्रभावित जिला है. कई नक्सली घटनाओं ने जिले को राष्ट्रीय सुर्खियों में लाया है. जिले में मुख्य रूप से कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता लंबे समय से सक्रिय है, जो लगातार जिले में नक्सल वारदातों को अंजाम देता आया है. हाल के दिनों में भले ही नक्सल वारदातों में कमी आई है. नक्सली संगठन रह रह कर अपनी गतिविधि भी तेज करते हैं.
इसी कड़ी में इन दिनों नक्सल प्रभावित दलमा क्षेत्र में नक्सली संगठनों की गतिविधियां बढ़ी हैं. जिसके बाद सीआरपीएफ, जिला पुलिस और झारखंड जगुआर टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन लगातार चला रही है. सरायकेला जिला पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई है कि हाल ही के दिनों में दलमा क्षेत्र में नक्सली संगठनों ने फिर से गतिविधि बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद विधायक ढुल्लू महतो को पुलिस ने लिया रिमांड पर, जमीन हड़पने और रंगदारी का है मामला
वहीं, पुलिस को यह भी सूचना प्राप्त हुई कि नक्सली संगठन यहां सक्रिय हैं. इसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है. जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सली संगठन क्षेत्र में मूवमेंट कर रहे हैं. इसके बाद सघन रूप से एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन दलमा के बीहड़ों में लगातार चल रहा है. सरायकेला जिले के कुचाई और चांडिल से सटे इलाकों में महाराज प्रमाणिक, पश्चिम सिंहभूम में प्रशांत बोस, पूर्वी सिंहभूम जिले के बंगाल सीमा पर असीम मंडल, दलमा क्षेत्र में रामनाथ मार्डी उर्फ सचिन दस्ता भी सक्रिय रहता है.