ETV Bharat / state

Navratri 2023: हुगली नदी किनारे स्थित पेड़ के पत्तों से बना दिंदली पूजा पंडाल, शहीद निर्मल महतो और सुनील महतो हत्याकांड का सचित्र वर्णन

सरायकेला के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में दिंदली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी का पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है. पंडाल को पेड़ के पत्तों और लकड़ियों से बनाया गया है. वहीं पंडाल में झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो और सुनील महतो हत्याकांड को भी दर्शाया गया है. Dindali Puja Pandal of Seraikela

Navratri 2023
सरायकेला का दिंदली पूजा पंडाल
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 7:20 AM IST

सरायकेला का दिंदली पूजा पंडाल

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में दिंदली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस साल भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां तैयार किए गए दुर्गा पूजा पंडाल में झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले शहीद निर्मल महतो और नक्सली हमले में शहीद हुए सांसद सुनील महतो हत्याकांड को मूर्ति एवं पेंटिंग के माध्यम से सचित्र दिखाने का प्रयास किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र है.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: स्वच्छ पूजा पंडाल बनाने वाली पूजा समितियों को पहली बार मिलेगी सम्मान राशि, करने होंगे ये काम

आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में दिंदली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष गोल्डन जुबली वर्ष मनाया जा रहा है. वर्ष 1973 में यहां सार्वजनिक दुर्गा पूजा की शुरुआत की गई थी, जिसे आज पूरे 50 वर्ष हो चुके हैं. इस वर्ष यहां भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है.

पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने क्या कहा: दिंदली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह कुड़मी सेना (टोटोमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने पंडाल के बारे में जानकारी साझा की. अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में कुड़मी जाति का प्रतिनिधित्व करने वाले शहीद निर्मल महतो की जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के पास 8 अगस्त 1987 को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.

इस हत्याकांड से जुड़े पूरे घटनाक्रम को चित्र और मूर्ति के माध्यम से वर्णित किया गया है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिवंगत सांसद शहीद सुनील महतो की हत्या 4 मार्च 2007 को बागुड़ीया में एक फुटबॉल मैच के दौरान नक्सलियों द्वारा की गई थी. इस घटनाक्रम को भी चित्र के माध्यम से बखूबी दर्शाया गया है. इन्होंने बताया कि दोनों ही घटनाएं झारखंड की राजनीति में विशेष स्थान रखती है, लिहाजा इन घटनाक्रम को नई पीढ़ी समेत अधिक से अधिक लोगों को बताने के लिए पंडाल के साथ दर्शाया गया है.

हुगली नदी किनारे के पेड़ के पत्तों से बना पंडाल: दिंदली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसमें इस बार कपड़े का प्रयोग नहीं करके लकड़ी और पश्चिम बंगाल स्थित हुगली नदी किनारे के पेड़ के पत्तों से पंडाल को तैयार किया गया है. जो लोगों को आकर्षित करेगा. पूजा पंडाल का उद्घाटन महापंचमी के दिन झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन द्वारा किया जाएगा. जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है.

सरायकेला का दिंदली पूजा पंडाल

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में दिंदली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस साल भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां तैयार किए गए दुर्गा पूजा पंडाल में झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले शहीद निर्मल महतो और नक्सली हमले में शहीद हुए सांसद सुनील महतो हत्याकांड को मूर्ति एवं पेंटिंग के माध्यम से सचित्र दिखाने का प्रयास किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र है.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: स्वच्छ पूजा पंडाल बनाने वाली पूजा समितियों को पहली बार मिलेगी सम्मान राशि, करने होंगे ये काम

आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में दिंदली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष गोल्डन जुबली वर्ष मनाया जा रहा है. वर्ष 1973 में यहां सार्वजनिक दुर्गा पूजा की शुरुआत की गई थी, जिसे आज पूरे 50 वर्ष हो चुके हैं. इस वर्ष यहां भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है.

पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने क्या कहा: दिंदली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह कुड़मी सेना (टोटोमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने पंडाल के बारे में जानकारी साझा की. अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में कुड़मी जाति का प्रतिनिधित्व करने वाले शहीद निर्मल महतो की जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के पास 8 अगस्त 1987 को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.

इस हत्याकांड से जुड़े पूरे घटनाक्रम को चित्र और मूर्ति के माध्यम से वर्णित किया गया है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिवंगत सांसद शहीद सुनील महतो की हत्या 4 मार्च 2007 को बागुड़ीया में एक फुटबॉल मैच के दौरान नक्सलियों द्वारा की गई थी. इस घटनाक्रम को भी चित्र के माध्यम से बखूबी दर्शाया गया है. इन्होंने बताया कि दोनों ही घटनाएं झारखंड की राजनीति में विशेष स्थान रखती है, लिहाजा इन घटनाक्रम को नई पीढ़ी समेत अधिक से अधिक लोगों को बताने के लिए पंडाल के साथ दर्शाया गया है.

हुगली नदी किनारे के पेड़ के पत्तों से बना पंडाल: दिंदली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसमें इस बार कपड़े का प्रयोग नहीं करके लकड़ी और पश्चिम बंगाल स्थित हुगली नदी किनारे के पेड़ के पत्तों से पंडाल को तैयार किया गया है. जो लोगों को आकर्षित करेगा. पूजा पंडाल का उद्घाटन महापंचमी के दिन झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन द्वारा किया जाएगा. जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.