सरायकेला: प्रचंड गर्मी के बीच बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान हैं. खासकर, बिजली संकट से सबसे ज्यादा परेशानी रोजेदारों को झेलनी पड़ रही है. मंगलवार को कपाली नगर परिषद के नाराज मुस्लिम समाज के लोगों ने ईचागढ़ की विधायक सविता महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़ेंःपावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों?
कपाली नगर परिषद क्षेत्र के साथ साथ आसपास के इलाकों में बिजली संकट गहरा गया है. दिन-रात बिजली कटौती की जा रही है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र में अधिकांश लोग रोजा रख रहे हैं. भीषण गर्मी में रोजेदारों को घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है. स्थिति यह है कि दिन-हाथ हाथ पंखा के सहारे रहना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह और शाम में ही बिजली नहीं कटती है, बल्कि रात-रात भर बिजली गुल रहती है. इससे नींद पूरी नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा कि इस्लाम नगर में बड़ी संख्या में लोग जुटे और विधायक का पुतला फूंका.
बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे लोगों ने बताया कि कपाली नगर परिषद क्षेत्र में कई गंभीर जन समस्याएं हैं. इसमें सबसे ज्यादा लोग बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन अधिकारियों का इस समस्या के निदान पर ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि नेता को भी जनता की समस्या नहीं दिखता है, सिर्फ वोट लेकर भूल जाते हैं.