ETV Bharat / state

औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों ने झारखंड सरकार के बजट को सराहा, कहा- मजदूर और गरीबों की सरकार ने रखा ख्याल

राज्य में नई सरकार ने वित्तीय वर्ष के लिए नया बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश किया है. कुल 86 करोड़ के इस बजट में राज्य के सभी तबकों को कुछ न कुछ देने की कोशिश सरकार ने की है. राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने महागठबंधन सरकार का पहला बजट पेश किया, जिसके बाद लोगों में एक नई आस जगी है.

people reaction on jharkhand budget 2020 in seraikela
लोगों की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 5:35 PM IST

सरायकेला: जिले के औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों का एक बड़ा तबका निवास करता है, झारखंड सरकार के इस नए बजट से मजदूरों को काफी आस है. ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में मजदूरों ने राज्य के इस बजट को लेकर आम लोगों का बजट बताया है. सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कामगार और मजदूरों ने बताया कि बजट में सरकार ने किसानों के लिए विशेष लाभकारी योजनाएं शामिल की है. कृषि और सिंचाई को विशेष रुप से फोकस किया गया है.

देखें पूरी खबर

वहीं, फसल बीमा योजना भी सरकार लागू करेगी जिससे किसानों को बड़ा फायदा होगा. मजदूरों ने बताया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत वार्षिक 5 लाख आय वाले लोग इसका लाभ उठा पाते थे लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर अब आठ लाख वार्षिक आमदनी किया है, जिससे एक बड़े तबके को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सरकार ने पांच लाख के स्वास्थ्य बीमा की भी घोषणा की है, जिसे मजदूरों ने सराहा है.

ये भी देखें- जमशेदजी टाटा की 181वीं जयंती, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दी श्रद्धांजलि

मजदूरों ने पारा शिक्षक और रसोईया के मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने संबंधित निर्णय का भी स्वागत किया है. मजदूरों ने कहा कि पूर्व की सरकार में पारा शिक्षक और रसोईया मानदेय बढ़ोतरी को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे. इस सरकार ने इनके मानदेय में बढ़ोतरी कर इन्हें मान सम्मान देने का काम किया है. इसके अलावा ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर ढाई करोड़ रुपए तक दिए जाने की भी मजदूर और लोगों ने तारीफ की है.

सरायकेला: जिले के औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों का एक बड़ा तबका निवास करता है, झारखंड सरकार के इस नए बजट से मजदूरों को काफी आस है. ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में मजदूरों ने राज्य के इस बजट को लेकर आम लोगों का बजट बताया है. सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कामगार और मजदूरों ने बताया कि बजट में सरकार ने किसानों के लिए विशेष लाभकारी योजनाएं शामिल की है. कृषि और सिंचाई को विशेष रुप से फोकस किया गया है.

देखें पूरी खबर

वहीं, फसल बीमा योजना भी सरकार लागू करेगी जिससे किसानों को बड़ा फायदा होगा. मजदूरों ने बताया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत वार्षिक 5 लाख आय वाले लोग इसका लाभ उठा पाते थे लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर अब आठ लाख वार्षिक आमदनी किया है, जिससे एक बड़े तबके को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सरकार ने पांच लाख के स्वास्थ्य बीमा की भी घोषणा की है, जिसे मजदूरों ने सराहा है.

ये भी देखें- जमशेदजी टाटा की 181वीं जयंती, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दी श्रद्धांजलि

मजदूरों ने पारा शिक्षक और रसोईया के मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने संबंधित निर्णय का भी स्वागत किया है. मजदूरों ने कहा कि पूर्व की सरकार में पारा शिक्षक और रसोईया मानदेय बढ़ोतरी को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे. इस सरकार ने इनके मानदेय में बढ़ोतरी कर इन्हें मान सम्मान देने का काम किया है. इसके अलावा ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर ढाई करोड़ रुपए तक दिए जाने की भी मजदूर और लोगों ने तारीफ की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.