सरायकेला: जिले में बनाए गए चेक नाका के जरिए प्रवेश करने वाले सभी प्रवासियों का सैंपल कलेक्शन कर कोरोना की जांच होगी. इस संबंध में जिले के सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु भूषण बरवार ने कहा है कि जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इस दिशा में सख्त कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें-बरगढ़ की कहानी - 'धान के कटोरे' से कैंसर के भयावह क्षेत्र तक
स्वाब के लिए जाएंगे सैंपल
जिले के सभी चेक नाका के जरिए प्रवेश करने वाले लोगों का स्वाब सैंपल कलेक्ट कर टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है. इस दिशा में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर आदेश दिया गया है.
सिविल सर्जन ने बताया कि जहां ट्रूनेट मशीन की व्यवस्था है. वहां ट्रूनेट के जरिए लोगों की कोरोना जांच की जाएगी और जहां ट्रूनेट की व्यवस्था नहीं है. वहां प्रवासी लोगों का आरटी पीसीआर के जरिए कोविड टेस्ट किया जाएगा. जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से जंग जीतने के साथ आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है ताकि लगातार फैल रहे संक्रमण के खतरे को रोका जा सके.