ETV Bharat / state

सरायकेला में नाबालिग मामले में थाना पहुंचे लोग, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की - Deadbody of minor found in Seraikela

सरायकेला में लापता नाबालिग युवती के अर्धनग्न शव बरामद को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है. वहीं, इस घटना के दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आदित्यपुर थाना पहुंचे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते रहे.

people demanded justice in molestation case with minor in seraikela
सरायकेला में नाबालिग का शव मिलने के मामले पर आदित्यपुर थाना पहुंचे लोग
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:39 AM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग युवती के अर्धनग्न शव बरामद को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को जहां युवती का शव नदी से बरामद होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर बवाल काटा था. वहीं, इस घटना के दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आदित्यपुर थाना पहुंचे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते रहे.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन को किया फादर्स डे विश, कहा- आन-बान-शान 'बाबा'

बता दें कि 17 जून की दोपहर तकरीबन 12 बजे नाबालिग युवती खरकई नदी कपड़ा धोने गई थी, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी थी. वहीं, नदी किनारे एक बंद पड़े स्कूल के पास से युवती के कपड़े और चप्पल पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बरामद किया था. इधर, इस घटना के दो दिन बाद युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में तैरता हुआ खरकई नदी से उत्तमडीह गांव के पास बरामद कर लिया गया था. युवती के परिजन और स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस द्वारा स्थानीय बस्ती के ही 5 युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, जिस स्कूल के पास युवती के चप्पल और कपड़े मिले थे, वहां अक्सर नशेड़िओं का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में परिजन और स्थानीय लोग लगातार आशंका जाहिर कर रहे हैं कि नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या आरोपियों द्वारा कर दी गई और शव को नदी में फेंक दिया गया है.

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग युवती के अर्धनग्न शव बरामद को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को जहां युवती का शव नदी से बरामद होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर बवाल काटा था. वहीं, इस घटना के दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आदित्यपुर थाना पहुंचे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते रहे.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन को किया फादर्स डे विश, कहा- आन-बान-शान 'बाबा'

बता दें कि 17 जून की दोपहर तकरीबन 12 बजे नाबालिग युवती खरकई नदी कपड़ा धोने गई थी, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी थी. वहीं, नदी किनारे एक बंद पड़े स्कूल के पास से युवती के कपड़े और चप्पल पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बरामद किया था. इधर, इस घटना के दो दिन बाद युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में तैरता हुआ खरकई नदी से उत्तमडीह गांव के पास बरामद कर लिया गया था. युवती के परिजन और स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस द्वारा स्थानीय बस्ती के ही 5 युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, जिस स्कूल के पास युवती के चप्पल और कपड़े मिले थे, वहां अक्सर नशेड़िओं का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में परिजन और स्थानीय लोग लगातार आशंका जाहिर कर रहे हैं कि नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या आरोपियों द्वारा कर दी गई और शव को नदी में फेंक दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.