सरायकेला: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज तीसरे चरण के तहत चुनाव की प्रक्रिया जारी है. सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. खासकर ग्रामीण बहुल क्षेत्रों में मतदाता आज सुबह घने कोहरे के बीच ही लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल की तैनाती है, जबकि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर विशेष एहतियात बरती जा रही है.