सरायकेला: सिंहभूम लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई. जिले में कुल 70.26 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें दिव्यांग जनों का मतदान प्रतिशत 95.85 रहा.
सिंहभूम लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी रही. सभी मतदाता कतार बंद होकर खड़े अपने बारी का इंतजार करते दिखे और बारी-बारी से अपने मताधिकार का भी प्रयोग किया.
हालांकि, मतदान के प्रति सबसे अधिक उत्साह महिला वोटरों में दिखा. जिन्होंने इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके अलावा युवा वोटरों का भी जोश काफी देखने को मिला. वहीं, पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं ने भारी उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग किया.
बता दें कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए थे, साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील चिन्हित मतदान केंद्रों पर बीएसएफ, जैप, पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा जिला बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी.