सरायकेला: जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के चलियामा तलाई गांव के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि 7 यात्री घायल हो गए. इसके इलावा हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति और उसका बच्चा भी घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह हादसा साइकिल सवार व्यक्ति को बचाने को दौरान हुआ.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Ranchi: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, भड़के लोगों ने किया हंगामा
साइकिल सवार एक बच्चे की मौत: जानकारी के अनुसार, चाईबासा से पार्वती नाम की यात्री बस टाटा की ओर आ रही थी. इस बीच चलियामा तेलाई गांव के पास साइकिल सवार लाडो बानरा को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. साइकिल पर लाडो बानरा के साथ दो बच्चे भी सवार थे. घटना में साइकिल सवार लाडो बानरा और साइकिल सवार का पुत्र राहुल बानरा घायल हो गए. जबकि दूसरे बच्चे 8 वर्षीय संजय बानरा की बस से कुचले जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. घटना में बस पर सवार 7 यात्री भी घायल हुए, जिन्हें फौरन इलाज के लिए राजनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को चाईबासा अस्पताल भेज दिया गया.
लोगों ने किया सड़क जाम: बताया जा रहा है कि साइकिल सवार लाडो बानरा दोनों बच्चों को लेकर बाजार से घर जा रहा था, तभी यह सड़क दुर्घटना हुई है. इधर बस में अनियंत्रित होकर पलटने के बाद कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से सड़क जाम खाली कराया गया और यातायात बहाल की गई.