सरायकेला: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में अब बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सोमवार शाम से संस्थान के सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार के दिशा निर्देश पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य गेट से प्रवेश करने वाले लोगों को रोकने का काम किया, जिससे कुछ देर तक मुख्य गेट के पास अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.
रास्ता विवाद का मामला विचाराधीन
इधर एनआईटी कॉलेज कैंपस से सटे आसंगी गांव के लोगों के आवागमन पर केवल छूट है. बताया जाता है कि आसंगी गांव के लोगों ने पूर्व में हुए रास्ता विवाद को लेकर न्यायालय में फिलहाल मामला विचाराधीन है. न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण कॉलेज प्रबंधन ने केवल आसंगी गांव के लोगों के आवागमन पर छूट दी है, लेकिन उक्त गांव के लोगों की पहचान कैसे होगी यह भी एक बड़ी समस्या है.
ये भी पढ़े- झारखंड में कोरोना से 1000 लोगों की मौत
भीड़भाड़ के कारण लिया निर्णय
कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के मुद्दे पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर करुणेश शुक्ला ने बताया कि संस्थान के चारों ओर रिंग रोड निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जो आसपास गांव के लोगों को सुपुर्द किया जा चुका है. इसके अलावा कोरोना देखते हुए संस्थान में अत्यधिक भीड़ ना एकत्र हो इसे लेकर यह निर्णय फिलहाल लिया गया है.