सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे शहर बेड़ा सीमा घोड़ा के पास हाईवा और सवारी वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें सवारी वाहन के चालक समेत एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि अन्य 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- तिरुपति में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 11 कोरोना मरीजों की मौत
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे लोग
जानकारी के अनुसार देर रात तकरीबन 11 बजे सवारी वाहन में चालक समेत 10 लोग सवार थे जो किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी इस बीच नेशनल हाईवे पर शहर बेड़ा सीमा गोडा के पास तेज रफ्तार हाइवा से टक्कर हो गई, जिसमें सवारी वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में दबकर चालक की मौत हो गई.
वहीं गाड़ी में सवार एक अन्य महिला ने भी दम तोड़ दिया, जबकि अन्य 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भेजा जा रहा है. घायलों में सबसे अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इनमें से कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
गाड़ी छोड़ फरार हाईवा चालक
दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. बाद में स्थानीय चांडिल पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने तत्काल सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. इधर इस भीषण घटना के बाद हाईवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.