सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को बुरी तरह से रौंद दिया. जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार आदित्यपुर की तरफ से स्कूटी सवार टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क के सर्विस रोड से जैसे ही मुख्य सड़क की तरफ बढ़े. उसी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई.
ये भी पढ़ें-पलामू में 2 टेम्पू में भीषण टक्कर, हादसे में 3 की मौत 6 गंभीर घायल
इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, स्कूटी सवार की पहचान गम्हरिया निवासी वरुण घोष के रूप में हुई है.