सरायकेला: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत टियुनिया गांव के रहने वाले 6 लोग अचानक बीमार पड़ गए, जिसमें एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रुप से बीमार हो गए. ये सभी हजारीबाग जिले के ग्लेज ट्रेनिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते थे.
फूड प्वायजनिंग हो सकता है वजह बीमार होने की वजह
गंभीर रुप से बीमार पांचों लोगों को सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सबका इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए सभी को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया है. चिकित्सकों ने बीमार होने के पीछे प्रथम दृष्टया फूड प्वायजनिंग की बात कही है. हालांकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड की नई सरकार से किसानों को हैं काफी उम्मीदें, कर्ज माफी की संजीवनी की आस में हैं अन्नदाता
अचानक चिल्लाने की आई आवाज
बीमार युवकों के सहयोगी कैलाश केराई ने बताया कि बीमार सभी लोग बीती रात एक ही कमरे में सोये हुए थे और करीब रात को 12 बजे अचानक चिल्लाने लगे. बाकि लोग दूसरे कमरे में सोए हुए थे. अचानक आवाज सुनकर वे उनके कमरे के पास आए तो देखा कि सभी बेसुध थे. आनन-फानन में सभी बीमार को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. बाकी सभी गंभीर रुप से बीमार हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पस्ट हो पाएगा.