सरायकेला: नेशनल हाइवे 33 पर सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है. 2 दिन पहले जहां नेशनल हाइवे पर कार एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, बुधवार सुबह इसी नेशनल हाइवे पर हाइवा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 6 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि माता-पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
दरअसल, नेशनल हाइवे-33 स्थित पाटा गांव के पास बाइक से स्थानीय चिंलगु निवासी राजेश आदित्य देव पत्नी और बच्चे के साथ ईचागढ़ जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 6 साल के बच्चे की मौत हो गई और दंपती घायल हो गए. इधर, इस घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से घायल दंपती को चांडिल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़े- पार्किंग में फेंका मिला योजना का टूटा शिला पट्ट, डीसी-विधायक को नहीं है जानकारी
ड्राइवर मौके से फरार
सड़क हादसे के बाद से पुलिस ने हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि हाइवा का चालक मौके से भागने में सफल रहा. इधर, आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.