ETV Bharat / state

सरायकेला: डायन बताकर वृद्ध महिला को पीटा, कुएं से पानी लेने पर भी लगाई रोक

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:47 PM IST

सरायकेला जिले में डायन बताकर एक वृद्ध महिला की पिटाई की गई. पीड़ित के परिवार वालों को कुएं से पानी लेने पर भी रोका लगा दी गई. वहीं लगातार परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है.

old-women-referred-as-witch-and-beaten-in-seraikela
वृद्ध महिला की पिटाई

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमड़ीह थाना में डायन बिसाही के नाम पर एक वृद्ध महिला को गांव के कुछ लोगों की तरफ से मारपीट कर प्रताड़ित किया गया. पीड़ित परिवार गांव के दबंग लोगों के प्रताड़ना से तंग आकर घर में रहने को विवश हो गया है. जबकि पुलिस की तरफ से इस मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

देखें पूरी खबर


बूढ़ी औरत की हुई पिटाई
नीमड़ीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरुडीह गांव में एक परिवार की बूढ़ी औरत को डायन बताकर स्थानीय लोगों ने मारपीट किया और गांव में फरमान जारी किया कि पीड़ित परिवार को कुएं से पानी और तालाब से नहाने नहीं दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला मेनका सिंह सरदार को डायन बताकर कुछ दिनों पूर्व गांव के लोगों ने जबरन इनके साथ मारपीट की थी. वहीं बीच-बचाव करने गए परिजन समेत देवर को भी दबंग लोगों ने मारपीट कर भगा दिया था. इधर पीड़ित परिवार की तरफ से गांव के मुखिया को भी जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने भी पीड़ित परिवार की सहायता नहीं की है.

इसे भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: वृद्धा आश्रम में नवनिर्मित शौचालय के लिए सेप्टिक टैंक बनना हुआ चालू


थाने में की लिखित शिकायत
डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ित करने वाली महिला के देवर ने घटना को लेकर विगत 12 अक्टूबर को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन अब तक इस इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सका है. गांव के दबंग लोगों ने इस परिवार पर 51 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. घटना के संबंध में चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बांका ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमड़ीह थाना में डायन बिसाही के नाम पर एक वृद्ध महिला को गांव के कुछ लोगों की तरफ से मारपीट कर प्रताड़ित किया गया. पीड़ित परिवार गांव के दबंग लोगों के प्रताड़ना से तंग आकर घर में रहने को विवश हो गया है. जबकि पुलिस की तरफ से इस मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

देखें पूरी खबर


बूढ़ी औरत की हुई पिटाई
नीमड़ीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरुडीह गांव में एक परिवार की बूढ़ी औरत को डायन बताकर स्थानीय लोगों ने मारपीट किया और गांव में फरमान जारी किया कि पीड़ित परिवार को कुएं से पानी और तालाब से नहाने नहीं दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला मेनका सिंह सरदार को डायन बताकर कुछ दिनों पूर्व गांव के लोगों ने जबरन इनके साथ मारपीट की थी. वहीं बीच-बचाव करने गए परिजन समेत देवर को भी दबंग लोगों ने मारपीट कर भगा दिया था. इधर पीड़ित परिवार की तरफ से गांव के मुखिया को भी जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने भी पीड़ित परिवार की सहायता नहीं की है.

इसे भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: वृद्धा आश्रम में नवनिर्मित शौचालय के लिए सेप्टिक टैंक बनना हुआ चालू


थाने में की लिखित शिकायत
डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ित करने वाली महिला के देवर ने घटना को लेकर विगत 12 अक्टूबर को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन अब तक इस इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सका है. गांव के दबंग लोगों ने इस परिवार पर 51 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. घटना के संबंध में चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बांका ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.