सरायकेला: राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांगुआ गांव में एक 65 साल का वृद्ध व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी अनुसीका महतो के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार चांगुआ गांव निवासी अनुसीका महतो बीते रात अपने घर से शौच के लिए बाहर निकले थे और गांव के तालाब के पास शौच करने गए थे. इस दौरान वे तालाब में डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. देर रात तक जब वृद्ध अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. जिसके बाद इसकी सूचना देर रात पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़े- JAP बहाली की दूसरी लिस्ट जल्द जारी करने की मांग, अभ्यर्थियों ने शुरू किया आंदोलन
हालांकि रात होने के कारण व्यक्ति को खोजा नहीं जा सका. सुबह जब कुछ ग्रामीण तालाब में स्नान के लिए गए तो देखा कि एक व्यक्ति का शव तालाब में तैर रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना स्थानीय राजनगर पुलिस को दी और मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लिए जाने के बाद शव की शिनाख्त अनुसीका महतो के रूप में की. राजनगर पुलिस ने शव को तालाब से निकालने के बाद कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.