सरायकेला: जिले के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एनआईटी जमशेदपुर कॉलेज ने अपनी सफलता का परचम एक बार फिर लहराया है. आज घोषित हुई एनआईआरएफ(NIRF) रैंकिंग 2020 में देश भर के सभी इंस्टिट्यूशन संस्थानों के बीच एनआईटी कॉलेज को अब 79 रैंक प्राप्त हुई है, जो कि संस्थान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. एनआईटी कॉलेज की इस उपलब्धि को एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जहां पूर्व में कॉलेज को देश भर में 130 रैंक प्राप्त हुआ करती थी.
ये भी पढ़ें : मंत्रालयों तक पहुंचा कोरोना वायरस, चपेट में आए कई वरिष्ठ अधिकारी
वहीं, इस साल संस्थान ने अपने बेहतर क्रियाकलापों से लंबी छलांग लगाते हुए 79 रैंक प्राप्त कर ली है. देशभर के टॉप 100 टेक्निकल संस्थानों की सूची में एनआईटी कॉलेज का भी नाम अब शुमार हो गया है. इस उपलब्धि से कॉलेज प्रबंधन भी काफी उत्साहित है. एनआईटी कॉलेज के निदेशक प्रो. करुणेश शुक्ला ने कहा है कि यह उपलब्धि एक बड़ी उपलब्धि है. यह उपलब्धि हासिल करने में कॉलेज के शिक्षक, प्रोफेसर, कर्मचारी और छात्रों का भी अहम योगदान है, इन्होंने कहा कि इस बेहतरीन रैंक को हासिल करने के बाद संस्थान के लिए यह गौरव का क्षण है. डायरेक्टर प्रोफेसर करुणेश शुक्ला ने आशा जाहिर की है कि संस्थान अपने बेहतरीन क्रियाकलापों से जल्द ही और बेहतर रैंक हासिल कर लेगा.