ETV Bharat / state

एनआईटी का दसवां वर्चुअल दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को, इसरो के चेयरमैन डॉ के सिवन छात्रों को देंगे सर्टिफिकेट - पोस्टग्रेजुएट को गोल्ड मेडल

सरायकेला में एनआईटी का दसवां वार्षिक दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इसरो के चेयरमैन डॉ के सिवन होंगे, जो छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगे.

nit-10th-virtual-convocation-will-be-held-in-seraikela
एनआईटी का दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 6:15 PM IST

सरायकेला: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का दसवां वार्षिक दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, इसरो के चेयरमैन डॉ के सिवन वर्चुअल मोड में ही छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगे.

देखें पूरी खबर

वर्चुअल दीक्षांत समारोह
कोविड-19 को लेकर पहली बार आयोजित वर्चुअल दीक्षांत समारोह में बीटेक के 556 छात्र, एमटेक के 186, एमसीए के 74, एमएससी के 50 समेत पीएसडी के 18 सफल छात्रों के बीच सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे. समारोह में सभी छात्र ऑनलाइन मोड में ही शामिल होंगे. संस्थान के नए हीरक जयंती व्याख्यान कक्ष के स्मार्ट क्लासरूम में कोविड-19 के गाइ़डलाइन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान ओवरऑल टॉपर समेत ओवरऑल पोस्टग्रेजुएट को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे, जबकि सभी ब्रांच के कुल 27 छात्रों को सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा.

इसरो के चेयरमैन का कार्यक्रम में शामिल होना गर्व की बात

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) के निदेशक प्रोफेसर करुणेश शुक्ला ने बताया कि दीक्षांत समारोह में इसरो के चेयरमैन डॉ के सिवन का शामिल होना गर्व की बात है, निकट भविष्य में एलुमनाई एसोसिएशन के ओर से स्पॉन्सरशिप प्रदान किए जाने के सूरत में छात्रों को दिए जाने वाले मेडल्स बढ़ाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि संस्थान में कोरोना काल के दौरान लगातार ऑनलाइन क्लास और परीक्षाएं भी आयोजित की गई, जिसके बाद फाइनल सेमेस्टर के सफल छात्रों के बीच अब दीक्षांत समारोह के दौरान सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं: बोर्ड परीक्षा को लेकर सवालों का खाका तैयार, पूछे जाएंगे 40 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न


संस्थान को पहली बार मिला पूर्णकालिक रजिस्ट्रार
साल 2002 में क्षेत्रीय संस्थान से परिवर्तित होकर कॉलेज राष्ट्रीय संस्थान में शामिल हुआ. तब से लेकर अब तक संस्थान में पूर्णकालिक रजिस्ट्रार की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई थी, लेकिन इस साल कर्नल डॉ निसित कुमार राय को एनआईटी का पूर्णकालिक रजिस्ट्रार प्रतिनियुक्त किया गया है. ये अगले 5 वर्षों तक रजिस्ट्रार के पद पर आसीन रहेंगे. रजिस्टार कर्नल डॉ निसित कुमार राय पूर्व में मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा में रजिस्ट्रार रह चुके हैं.

सरायकेला: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का दसवां वार्षिक दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, इसरो के चेयरमैन डॉ के सिवन वर्चुअल मोड में ही छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगे.

देखें पूरी खबर

वर्चुअल दीक्षांत समारोह
कोविड-19 को लेकर पहली बार आयोजित वर्चुअल दीक्षांत समारोह में बीटेक के 556 छात्र, एमटेक के 186, एमसीए के 74, एमएससी के 50 समेत पीएसडी के 18 सफल छात्रों के बीच सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे. समारोह में सभी छात्र ऑनलाइन मोड में ही शामिल होंगे. संस्थान के नए हीरक जयंती व्याख्यान कक्ष के स्मार्ट क्लासरूम में कोविड-19 के गाइ़डलाइन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान ओवरऑल टॉपर समेत ओवरऑल पोस्टग्रेजुएट को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे, जबकि सभी ब्रांच के कुल 27 छात्रों को सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा.

इसरो के चेयरमैन का कार्यक्रम में शामिल होना गर्व की बात

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) के निदेशक प्रोफेसर करुणेश शुक्ला ने बताया कि दीक्षांत समारोह में इसरो के चेयरमैन डॉ के सिवन का शामिल होना गर्व की बात है, निकट भविष्य में एलुमनाई एसोसिएशन के ओर से स्पॉन्सरशिप प्रदान किए जाने के सूरत में छात्रों को दिए जाने वाले मेडल्स बढ़ाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि संस्थान में कोरोना काल के दौरान लगातार ऑनलाइन क्लास और परीक्षाएं भी आयोजित की गई, जिसके बाद फाइनल सेमेस्टर के सफल छात्रों के बीच अब दीक्षांत समारोह के दौरान सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं: बोर्ड परीक्षा को लेकर सवालों का खाका तैयार, पूछे जाएंगे 40 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न


संस्थान को पहली बार मिला पूर्णकालिक रजिस्ट्रार
साल 2002 में क्षेत्रीय संस्थान से परिवर्तित होकर कॉलेज राष्ट्रीय संस्थान में शामिल हुआ. तब से लेकर अब तक संस्थान में पूर्णकालिक रजिस्ट्रार की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई थी, लेकिन इस साल कर्नल डॉ निसित कुमार राय को एनआईटी का पूर्णकालिक रजिस्ट्रार प्रतिनियुक्त किया गया है. ये अगले 5 वर्षों तक रजिस्ट्रार के पद पर आसीन रहेंगे. रजिस्टार कर्नल डॉ निसित कुमार राय पूर्व में मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा में रजिस्ट्रार रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.