सरायकेला: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नौवें दीक्षांत समारोह में कॉलेज के 2019 बैच के पास आउट छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. वहीं, टॉपर स्टुडेंट्स को गोल्ड और सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर यहां बीटेक, एमटेक, एमसीए, एमएससी और पीएचडी के सफल छात्रों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गये.
ये भी पढ़ें-गुमला के 'गदर' में उतरे 24 प्रत्याशी, आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह
दीक्षांत समारोह में कुल 26 छात्र-छात्राओं को सिल्वर मेडल दिया गया, जबकि ओवरऑल दो टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किया गा. जिनमें बीटेक की छात्रा प्राची जायसवाल और एमटेक के छात्र प्रसून कुंडू शामिल थे.
इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए एआईसीटीई के निदेशक अनिल दत्तात्रेय सहस्त्र बुद्धे ने कहा कि रोबोटिक, आर्टिफिशियल लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां निकट भविष्य में भारी रोजगार उपलब्ध होंगे जिसे देख कर छात्रों को अपना भविष्य बनाना चाहिये. निदेशक ने कहा कि देशभर में तकनीकी संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली स्थापित किए जाने को लेकर एआईसीटीई लगातार प्रयोग कर रही है. जिसमें काफी बेहतरीन परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि एआईसीटीई इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा पॉलिटेक्निक संस्थानों के विकास को लेकर भी लगातार प्रयास कर रही है.
निदेशक ने बताया कि देश भर में तकनीकी संस्थानों के विकास को लेकर मार्गदर्शन और मार्गदर्शक योजना भी चलाई जा रही है, इस योजना के तहत एक बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज को अपने आसपास के 10 अन्य छोटे तकनीकी कॉलेज और संस्थानों की सहायता करनी है, जिससे बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली स्थापित हो सके.