सरायकेला: कपाली नगर परिषद की नौवीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर 3.41 करोड़ों रुपये के विकास योजनाओं को पारित करते हुए क्षेत्र के विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: 17 साल बाद परिजनों से मिला बिछुड़ा बेटा, योगी के रूप में मांग रहा था भिक्षा
इधर बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत ऑपरेशन और मेंटेनेंस की भी स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके अलावा नगर परिषद के राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर पार्षदों के साथ भी विचार विमर्श किया गया है.