सरायकेला: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरायकेला में लॉकडाउन अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने सरायकेला के नए एसपी मोहम्मद अर्शी शुक्रवार को सड़कों पर निकले. जहां उन्होंने कई थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर लॉकडाउन के स्थिति का जायजा लिया.
नए एसपी का औचक निरीक्षण,दिए कई दिशा-निर्देश
सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के सख्ती से अनुपालन को लेकर जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने शुक्रवार को जिले के प्रमुख थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया और अनुपालन का भी जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने सरायकेला के सदर थाना क्षेत्र, गम्हरिया, आदित्यपुर, आरआईटी समेत कांड्रा थाना क्षेत्र का जायजा लिया और लोगों को सोशल डिस्टेंस अपनाने और लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन संबंधित बातें भी बताई.
पुलिसकर्मी भी स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल रखें
वहीं, इस मौके पर एसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्ती से लॉकडाउन का अनुपालन संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिए गए. इस मौके पर एसपी ने पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी ख्याल रखने संबंधित बातें बताई.
पढ़ें- कोल्हान के नए DIG राजीव रंजन सिंह ने संभाला पदभार, कहा- अपराध और नक्सलवाद का होगा खात्मा
पुलिसकर्मी सीनियर सिटीजन की करेंगे मदद
झारखंड पुलिस द्वारा अब नई व्यवस्था के तहत लॉक डाउन में वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक सेवाएं जैसे दवाइयां समेत अस्पताल पहुंचाने का काम करेंगे , इस नयी व्यवस्था को जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने भी पुलिसकर्मियों अपनाने के विशेष निर्देश दिए हैं, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को लॉक डाउन के दौरान किसी भी प्रकार की तकलीफों का सामना ना करना पड़े, जबकि इन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी झारखंड पुलिस के इस नए व्यवस्था की अधिक से अधिक प्रचार करते हुए जरूरतमंद लोगों को इसका फायदा पहुंचाए.