सरायकेला: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो आम बजट पेश किया है, इससे सरायकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े उद्योगों के लिए सुखद संदेश मिला है. सरकार के नए व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी से ऑटोमोबाइल सेक्टर को संजीवनी मिलेगी, लेकिन स्क्रैप पॉलिसी की मांग लंबे समय से औद्योगिक क्षेत्र और ऑटोमोबाइल सेक्टर में उठ रही थी. जिस पर सरकार ने गंभीरता से विचार करते हुए मंजूरी दी है. लिहाजा वैश्विक मंदी के बाद कोरोना के कारण ठंडे पड़े ऑटोमोबाइल सेक्टर में आने वाले दिनों में इसका जबरदस्त प्रभाव देखने को मिलेगा.
- ऑटोमोबाइल सेक्टर को स्क्रैप इंपोर्ट करना पड़ता था लेकिन नए पॉलिसी से अब भरपूर स्क्रैप देश में ही उपलब्ध होगा
- स्टील उद्योग को होगा फायदा
- स्क्रैप तैयार करने के नए उद्योगों की स्थापना होगी
- पुरानी गाड़ियां सड़कों से हटने से वायु प्रदूषण होगा कम
- भारत स्टेज 6 की गाड़ियां 15 से 20 साल बाद सड़कों से उतरेंगी जो पूरी तरह पर्यावरण के लिए अनुकूल होगा
- रोजगार के अवसर होंगे उत्पन्न
- स्क्रैप पर लगेंगे नए टैक्स सरकार के राजस्व में होगी वृद्धि
ये भी पढ़े- सरस्वती पूजा से मूर्तिकारों को उम्मीद, कोरोना ने कर दी है आर्थिक स्थिति खराब
ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन में आएगा उछाल
सरायकेला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की निर्भरता पूरी तरह ऑटोमोबाइल सेक्टर पर है. टाटा मोटर से जुड़े होने के कारण अधिकांश उद्योग बड़े वाहन के कलपुर्जे तैयार करते हैं. हाल के दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में आए वैश्विक मंदी के कारण कई उद्योग जो पूरी तरह ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन पर आधारित है. वे अन्य उद्योगों की राह ताक रहे थे. उन उद्योगों के लिए स्क्रैप पॉलिसी संजीवनी बूटी साबित होगी.