सरायकेला: चांडिल थाना क्षेत्र के घोड़ानेगी निवासी भुवन महतो और प्रिया महतो हत्याकांड का लगभग एक महीना होने वाला है. बावजूद इसके अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इस मामले को लेकर पर घोड़ानेगी ग्राम प्रधान कुंभकर्ण महतो की अध्यक्षता में बैठक की गई.
बैठक में ग्रामीणों की सहमति पर पुलिस को 3 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है. 3 सितंबर तक पुलिस प्रशासन इस हत्याकांड का संतोषजनक खुलासा नहीं करती है, तो आगामी बैठक कर आंदोलन की रुप रेखा तय करेंगे.
महिला समिति आयोग से करेंगे शिकायत
इस मौके पर कौशल्या महतो ने बताया कि पुलिस प्रशासन इस हत्याकांड का सही जांच कर खुलासा करें, नहीं तो महिला समिति आयोग में शिकायत करेंगे. ग्राम प्रधान कुंभकर्ण महतो ने बताया कि भुवन महतो और प्रिया महतो की हत्या का लगभग एक महीना होने जा रहा है, लेकिन इस हत्याकांड का पुलिस अबतक खुलासा नहीं कर पाई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा है कि इस हत्याकांड का खुलासा जल्द करें. 3 सितंबर तक पुलिस प्रशासन इस हत्याकांड का खुलासा नहीं करती है तो अगली बैठक कर रणनीति तय करने के लिए मजबूर होंगे.
इसे भी पढ़ें-झारखंड आंदोलनकारी मंच ने सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन, कहा- अविलंब करें कार्रवाई
बरामद किया गया था शव
बता दें कि 29 जुलाई को भुवन महतो और प्रिया महतो घर से गायब थे. 3 अगस्त को चांडिल डेम के अंदर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुरुकतोपा बाबुचामदा के बीच दोनों का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मौके पर मुखिया बादल उरांव, विस्थापित मुक्ति वाहिनी नेता श्यामल मार्डी, भाजपा नेता खुदीराम सिंह सरदार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.