ETV Bharat / state

बामनी मेला में पुलिस पब्लिक हिंसक झड़प: सांसद संजय सेठ ने प्रशासन से की मामले का पटाक्षेप करने की मांग - लॉकडाउन का उल्लंघन

सरायकेला के बामनी गांव में 22 अप्रैल को लॉकडाउन का उल्लंघन कर मेला का आयोजन किया गया था. मेला बंद कराने गई पुलिस पर भी ग्रामीणों ने हमला किया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी. इस मुद्दे को लेकर सांसद संजय सेठ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रशासन से मामले का पटाक्षेप करने की मांग की है.

mp sanjay seth demanded to expose case of violent clash between police and public in bamni mela
सांसद संजय सेठ
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 11:02 PM IST

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बामनी गांव में 22 अप्रैल को लॉकडाउन का उल्लंघन कर मेला आयोजित कर भीड़ एकत्रित किया गया था. मेला बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमला किया गया था. इस मुद्दे को लेकर सांसद संजय सेठ ने प्रशासन से अविलंब मामले का पटाक्षेप करने की मांग की है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड : लॉकडाउन में मेले का आयोजन, बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमला


सांसद संजय सेठ बुधवार रांची संसदीय क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित इलाका बनसा गांव पहुंचे थे, जहां सांसद ने ग्रामीणों के बीच राशन पैकेट का वितरण किया था. इस मौके पर सामाजिक तौर पर हुए इस घटना को सांसद संजय सेठ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त भी जिला उपायुक्त को ग्रामीणों के साथ मिलकर मामले का पटाक्षेप करने को कहा था. सांसद ने कहा कि घटना के बाद हुए कार्रवाई से ग्रामीण डरे सहमे हैं, लिहाजा अब पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच मैत्रीपूर्ण माहौल में इस मामले का पटाक्षेप कर देना चाहिए, ताकि ग्रामीण अपने सामान्य जिंदगी में फिर से लौट सके.

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बामनी गांव में 22 अप्रैल को लॉकडाउन का उल्लंघन कर मेला आयोजित कर भीड़ एकत्रित किया गया था. मेला बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमला किया गया था. इस मुद्दे को लेकर सांसद संजय सेठ ने प्रशासन से अविलंब मामले का पटाक्षेप करने की मांग की है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड : लॉकडाउन में मेले का आयोजन, बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमला


सांसद संजय सेठ बुधवार रांची संसदीय क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित इलाका बनसा गांव पहुंचे थे, जहां सांसद ने ग्रामीणों के बीच राशन पैकेट का वितरण किया था. इस मौके पर सामाजिक तौर पर हुए इस घटना को सांसद संजय सेठ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त भी जिला उपायुक्त को ग्रामीणों के साथ मिलकर मामले का पटाक्षेप करने को कहा था. सांसद ने कहा कि घटना के बाद हुए कार्रवाई से ग्रामीण डरे सहमे हैं, लिहाजा अब पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच मैत्रीपूर्ण माहौल में इस मामले का पटाक्षेप कर देना चाहिए, ताकि ग्रामीण अपने सामान्य जिंदगी में फिर से लौट सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.