सरायकेला: गम्हरिया थाना क्षेत्र के बड़ा गम्हरिया स्थित कैलाश नगर में मध्य प्रदेश के बालाघाट की साइबर पुलिस ने दबिश दी. यहां से गम्हरिया थाना पुलिस के सहयोग से विकास कुमार उर्फ नितिन को हिरासत में लेकर अपने साथ मध्य प्रदेश ले गई.
यह भी पढ़ें: निजी स्कूलों का खस्ताहाल...महामारी में दाने-दाने को मोहताज हो रहे प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक, अब सरकार से मदद की आस
मध्यप्रदेश और गम्हरिया थाना पुलिस ने विकास कुमार के घर से एक कंप्यूटर, मोबाइल और सिम कार्ड के अलावा पासबुक भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि विकास कुमार साइबर अपराधियों की टीम का एक हिस्सा है. हालांकि, इस संबंध में जिला पुलिस की ओर से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्त में आए साइबर अपराधी को सोमवार देर रात सीजेएम के समक्ष पेश कर उसे अपने साथ ले गई है.