सरायकेला: सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने फुरसत के क्षण निकालते हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान गैरेज चौक पर सड़क किनारे लगे एक ठेले पर बैठकर चाय-पकौड़ी के साथ चौपाल लगाई. जहां कार्यकर्ताओं से मिलते हुए उन्होंने समस्याएं सुनी और पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को लेकर चर्चा भी की.
इस अवसर पर प्रेस से मिलते हुए उन्होंने वर्तमान में क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे ईचा डैम पर खुलकर अपने विचार रखे. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि ईचा डैम को लेकर ओड़िशा के मुख्यमंत्री का बयान गलत है जिसका किसी भी हाल में समर्थन नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ईचा डैम का वर्तमान प्रोजेक्ट जन भावनाओं के खिलाफ है जिसमें स्थानीय लोगों को लाभ नहीं हो रहा है और उससे ज्यादा विस्थापन का दंश झेलना पड़ रहा है. सरकार में रहने और नहीं रहने की स्थिति में भी हमेशा से उनकी ओर से इसका विरोध किया जाता रहा है और आगे भी ऐसी जन भावना विपरीत प्रोजेक्ट का विरोध जारी रखने की बात उन्होंने कही.
ये भी पढ़ें-चाईबासा: मनोहरपुर लौह अयस्क मार्ग पर नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, घंटों खड़े रहे लोड वाहन
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने दो टूक में इस विषय पर विचार दिया कि वर्तमान की हेमंत सरकार ईचा डैम रद्द करने के वायदे के साथ आई है और सरकार को जनता के साथ किया हुआ अपना वादा निभाना चाहिए और तत्काल ही ईचा डैम प्रोजेक्ट रद्द किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ओड़िशा सरकार या उनके मुख्यमंत्री को झारखंड सरकार के इस विषय पर बयानबाजी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह सरकार का अपना विषय है, जबकि ओड़िशा सरकार कान्हापुर डैम बना रही है और झारखंड को उससे पानी नहीं दे रही है. ऐसे में राज्य सरकार को पूरे मामले पर विचार करते हुए ईचा डैम रद्द करना चाहिए. इस मौके पर प्रतिनिधि मोती लाल गौड़ और अनिल सोरेन सहित अन्य सभी मौजूद रहे.