सरायकेला: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के सख्त अनुपालन किए जाने से दुर्गा पूजा कमेटियों में नाराजगी देखी जा रही है. इधर जिले के आदित्यपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी सरकारी गाइडलाइन को जरूरत से अधिक सख्त बताया और कहा कि सरकार गाइडलाइन के तहत अब लोगों की आस्था पर चोट करने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-सरना धर्म कोड की मांग को लेकर गुरुवार को राज्यव्यापी चक्का जाम, निकाला गया मशाल जुलूस
सरकार पर बिफरे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण रोके जाने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज स्थानीय जिला प्रशासन और सरकार कोरोना गाइडलाइन को लेकर लोगों की आस्था पर प्रहार कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच दुर्गा पूजा को रोका नहीं जा सकता. मधु कोड़ा ने अपने ही सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की स्पष्ट नीति नहीं होने के कारण पूजा कमेटियां असमंजस में हैं. मधु कोड़ा ने कहा कि जब राज्य में चुनाव के लिए अनुमति प्रदान की जा सकती है तो आस्था से जुड़ी पूजा को क्यों रोका जा रहा है. मधु कोड़ा ने सरकार की नीति को दोहरा करार देते हुए बताया कि दोनों ही नीतियों में जबरदस्त विरोधाभास है.
प्रशासन की रिपोर्टिंग को मानकर सरकार जारी करे गाइडलाइन
सांसद गीता कोड़ा ने दुर्गा पूजा गाइड लाइन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्थानीय जिला प्रशासन के रिपोर्टिंग को मानकर सरकार गाइडलाइन तय करती है. ऐसे में जिला प्रशासन को सही वस्तुस्थिति से सरकार को अवगत कराना चाहिए. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कई ऐसे राज्य हैं जहां दुर्गा पूजा की अनुमति दी गई है और सभी मंदिर खोल दिए गए हैं. दुर्गा पूजा के सख्त गाइडलाइन पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि पूजा पाठ में सख्ती दिखाना दुखद है.
जानकारी के अनुसार कांग्रेस की ओर से देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद और वरीय कांग्रेसी स्वर्गीय जाना रंजन की जयंती आदित्यपुर स्थित श्रीराम मंदिर सामुदायिक भवन में आयोजित की गई थी जिसमें सांसद गीता कोड़ा मधु कोड़ा समेत जिले के वरीय कांग्रेसी शामिल हुए थे.