सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के बीटा गांव में एक मां ने अपने पांच वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
ये भी पढ़ें-धनबादः विवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना बुधवार शाम की है. महिला ने अपने बच्चे की हत्या कर दी और इसकी भनक तक किसी को नहीं लगने दी, लेकिन दो दिनों तक बच्चा घर से बाहर नहीं निकला तो परोस के लोग उसके घर गए. इस दौरान देखा कि मासूम का शव जमीन पर पड़ा हुआ है. इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
ये भी पढ़ें-पति ने पत्नी की बेरहमी से पीटकर की हत्या, शव को खेत में फेंक हुआ फरार
हालांकि, पुलिस के समक्ष महिला ने अपना जुर्म कुबूल लिया है, लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.