सरायकेला: समाहरणालय सभागार में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Minister Arjun Munda) की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला में चल रहे केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की गई. जिसमें डीसी के साथ साथ बिजली विभाग, पीएचईडी, ग्रामीण विकास, आपूर्ति विभाग, कल्याण, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ेंः अर्जुन मुंडा ने तीरंदाज कमोलिका और अंकिता को किया सम्मानित, तीरंदाजी विश्व कप में जीता था गोल्ड
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने और नये ट्रांसफॉर्मर को लगाने में अनदेखी की जा रही है. इससे विद्युतीकरण कार्य काफी धीमा है. यही स्थिति नल-जल योजना की है. उन्होंने कहा कि पीएचईडी विभाग की ओर से संचालित नल-जल योजना की रफ्तार भी धीमी है. उन्होंने कहा कि इन दोनों योजनाओं में राज्य सरकार से मिलने वाली राशि नहीं मिल रही है. इससे योजनाओं में कार्य निर्धारित समय से पूरा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि विलंब हो रही योजनाओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई का आदेश दिया है.
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
केंद्रीय मंत्री ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि केंद्रीय योजना समान ढंग से संचालित हो और समाज के आंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचे. यह सुनिश्चित कराए. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन शत प्रतिशत नागरीकों को मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला अनाज ससमय मिले. यह भी व्यवस्था सुनिश्चित कराए.
अनाधिकृत भवन पर करे कार्रवाई
बैठक में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिजली की लचर व्यवस्था है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दलमा रेंज में अनाधिकृत भवन निर्माण कैसे हो रहा है. इन दोनों को गंभीरता से लें और कार्रवाई करें. उन्होंने जल जीवन मिशन के काम में तेजी लाने निर्देश दिया. इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ के साथ साथ आलाधिकारी उपस्थित थे.