ETV Bharat / state

सरायकेला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन, धीरज साहू के ठिकानों से कैश बरामदगी पर कही ये बात - सरकार आपके द्वार

Sarkar Aapke Dwar program in Seraikela. सरायकेला में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में मंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए और जरूरतमंदों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से कैश बरामदगी मामले पर भी बयान दिया.

Sarkar Aapke Dwar program in Seraikela
Sarkar Aapke Dwar program in Seraikela
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 8:07 PM IST

मंत्री चंपई सोरेन का बयान

सरायकेला: झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू एक बड़े कारोबारी हैं, कारोबार से जुड़े उनके पैसे एजेंसी द्वारा जब्त किए जा रहे हैं, जांच जारी है. जांच में सब साफ हो जाएगा. चंपई सोरेन सोमवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत यशपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री चंपई सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड पूरे देश का इकलौता राज्य है, जहां की सरकार खुद चलकर गांव से लेकर शहर तक आम जनमानस के बीच पहुंच रही है. सरकार के सभी लोक कल्याणकारी योजना का लाभ देने के लिए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरूआत की गयी है.

डबल इंजन की सरकार ने लोगों को धोखा दिया: मंत्री ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मानना है कि गांव के लोग योजना का लाभ लेने के लिए जिला मुख्यालय तक नहीं आ पाते हैं, ऐसे में सरकार खुद उनके पास आकर योजनाओं की जानकारी दे रही है. मंत्री ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि झारखंड में 20 साल तक शासन करने वाली भाजपा सरकार ने डबल इंजन सरकार के नाम पर लोगों को धोखा दिया और विकास से वंचित रखा. जिसका नतीजा है कि लोगों ने डबल इंजन की सरकार को सीज कर लिया. मंत्री ने आगे कहा कि पिछली सरकार ने 11 लाख से ज्यादा राशन कार्ड रद्द कर गरीबों से उनका भोजन छीन लिया.

सरकारी लाभ और परिसंपत्तियों का वितरण: कार्यक्रम के अवसर पर चंपई सोरेन ने लाभुकों के बीच कल्याणकारी सरकारी योजनाओ का लाभ और परिसंपत्तियों का भी वितरण किया, इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र का वितरण, छात्रों के बीच साइकिल खरीद के लिए प्रतीकात्मक चेक का वितरण, डीबीटी के तहत धनराशि का वितरण, स्वयं सहायता समूह एवं क्लस्टर सदस्यों के बीच पहचान पत्र का वितरण, धोती/साड़ी/लुंगी का वितरण और कंबल का वितरण किया गया.

यह भी पढ़ें: बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी 168 करोड़ की योजनाओं की सौगात

यह भी पढ़ें: देवघर में सीएम हेमंत सोरेन ने गिनाई उपलब्धियां, डबल इंजन वाली सरकारों को बताया लुटेरा, पड़ोसी राज्यों से की पेंशन की तुलना

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद के ठिकानों से सैकड़ों करोड़ बरामद, आक्रामक हुई भाजपा, हेमंत सरकार से इस्तीफे की मांग, धीरज साहू को बताया राहुल गांधी का दुलारा

मंत्री चंपई सोरेन का बयान

सरायकेला: झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू एक बड़े कारोबारी हैं, कारोबार से जुड़े उनके पैसे एजेंसी द्वारा जब्त किए जा रहे हैं, जांच जारी है. जांच में सब साफ हो जाएगा. चंपई सोरेन सोमवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत यशपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री चंपई सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड पूरे देश का इकलौता राज्य है, जहां की सरकार खुद चलकर गांव से लेकर शहर तक आम जनमानस के बीच पहुंच रही है. सरकार के सभी लोक कल्याणकारी योजना का लाभ देने के लिए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरूआत की गयी है.

डबल इंजन की सरकार ने लोगों को धोखा दिया: मंत्री ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मानना है कि गांव के लोग योजना का लाभ लेने के लिए जिला मुख्यालय तक नहीं आ पाते हैं, ऐसे में सरकार खुद उनके पास आकर योजनाओं की जानकारी दे रही है. मंत्री ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि झारखंड में 20 साल तक शासन करने वाली भाजपा सरकार ने डबल इंजन सरकार के नाम पर लोगों को धोखा दिया और विकास से वंचित रखा. जिसका नतीजा है कि लोगों ने डबल इंजन की सरकार को सीज कर लिया. मंत्री ने आगे कहा कि पिछली सरकार ने 11 लाख से ज्यादा राशन कार्ड रद्द कर गरीबों से उनका भोजन छीन लिया.

सरकारी लाभ और परिसंपत्तियों का वितरण: कार्यक्रम के अवसर पर चंपई सोरेन ने लाभुकों के बीच कल्याणकारी सरकारी योजनाओ का लाभ और परिसंपत्तियों का भी वितरण किया, इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र का वितरण, छात्रों के बीच साइकिल खरीद के लिए प्रतीकात्मक चेक का वितरण, डीबीटी के तहत धनराशि का वितरण, स्वयं सहायता समूह एवं क्लस्टर सदस्यों के बीच पहचान पत्र का वितरण, धोती/साड़ी/लुंगी का वितरण और कंबल का वितरण किया गया.

यह भी पढ़ें: बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी 168 करोड़ की योजनाओं की सौगात

यह भी पढ़ें: देवघर में सीएम हेमंत सोरेन ने गिनाई उपलब्धियां, डबल इंजन वाली सरकारों को बताया लुटेरा, पड़ोसी राज्यों से की पेंशन की तुलना

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद के ठिकानों से सैकड़ों करोड़ बरामद, आक्रामक हुई भाजपा, हेमंत सरकार से इस्तीफे की मांग, धीरज साहू को बताया राहुल गांधी का दुलारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.