ETV Bharat / state

राज्य के परिवहन मंत्री का दावा, सरकारी बस अड्डे होंगे आधुनिक, परिवहन व्यवस्था होगी बेहतर

सूबे के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने दावा किया है कि राज्य के सभी सरकारी बस अड्डे अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इतना ही नहीं बुजुर्ग और छात्रों को निशुल्क बस सेवा मिलने की बात भी कही.

champai soren,  चंपई सोरेन
चंपई सोरेन, मंत्री
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 8:56 PM IST

सरायकेला: राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने दावा किया है कि राज्य के सभी सरकारी बस अड्डे अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इसे लेकर कैबिनेट की बैठक के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में परिवहन व्यवस्था बेहतर करना उनकी प्राथमिकता होगी.

देखें पूरी खबर

सरकारी बस अड्डे बनेंगे आधुनिक

परिवहन मंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को अपने गृह जिला सरायकेला में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे. इस मौके पर परिसदन में इन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि जिस प्रकार राज्य के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे का नाम पूरे देश में हुआ है, ठीक उसी तरह अब राज्य के सरकारी बस पड़ाव और अड्डों को भी आधुनिक बनाया जाएगा. इसके साथ ही वहां यात्री सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा.

बुजुर्ग और छात्रों के लिए निशुल्क बस सेवा

मंत्री चंपई सोरेन ने दावा किया कि शुक्रवार को सरकार की कैबिनेट बैठक में बस पड़ाव के आधुनिकीकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. जिसके बाद बस अड्डे के आधुनिकीकरण का काम तेज किया जाएगा. बुजुर्ग और छात्रों को निशुल्क बस सेवा मिलेगा. सुदूरवर्ती गांव को शहर से जोड़ने को लेकर बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में बस परिचालन का भी निर्णय लिया गया है.

सरायकेला: राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने दावा किया है कि राज्य के सभी सरकारी बस अड्डे अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इसे लेकर कैबिनेट की बैठक के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में परिवहन व्यवस्था बेहतर करना उनकी प्राथमिकता होगी.

देखें पूरी खबर

सरकारी बस अड्डे बनेंगे आधुनिक

परिवहन मंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को अपने गृह जिला सरायकेला में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे. इस मौके पर परिसदन में इन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि जिस प्रकार राज्य के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे का नाम पूरे देश में हुआ है, ठीक उसी तरह अब राज्य के सरकारी बस पड़ाव और अड्डों को भी आधुनिक बनाया जाएगा. इसके साथ ही वहां यात्री सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा.

बुजुर्ग और छात्रों के लिए निशुल्क बस सेवा

मंत्री चंपई सोरेन ने दावा किया कि शुक्रवार को सरकार की कैबिनेट बैठक में बस पड़ाव के आधुनिकीकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. जिसके बाद बस अड्डे के आधुनिकीकरण का काम तेज किया जाएगा. बुजुर्ग और छात्रों को निशुल्क बस सेवा मिलेगा. सुदूरवर्ती गांव को शहर से जोड़ने को लेकर बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में बस परिचालन का भी निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.