ETV Bharat / state

Seraikela News: हथियाडीह पाॅवर सबस्टेशन का मंत्री चंपई सोरेन ने किया उद्घाटन, कहा- इंडस्ट्रियल हब को मिलेगी निर्बाध बिजली - jharkhand news

सरायकेला जिले के आदित्यपुर में हथियाडीह पाॅवर सबस्टेशन का उद्घाटन हो गया. मंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को बटन दबाकर इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी.

हथियाडीह पाॅवर सबस्टेशन
हथियाडीह पाॅवर सबस्टेशन
author img

By

Published : May 8, 2023, 3:35 PM IST

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर में हथियाडीह पाॅवर सबस्टेशन का मंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को बटन दबाकर उद्घाटन किया. 33/11 केवी के इस हथियाडीह पाॅवर सबस्टेशन का मुख्य उद्देश्य आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर समेत उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराना है. अत्याधुनिक गैस इंसुलेटेड सिस्टम पर आधारित इस पाॅवर सबस्टेशन को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जेबीवीएनएल द्वारा स्थापित किया गया है.

यह भी पढ़ें: Seraikela News: सिनी स्टेशन पर रुकेगी हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, लोगों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा दिया धन्यवाद

हथियाडीह पाॅवर सबस्टेशन उद्घाटन के उपलक्ष्य पर मंत्री चंपई सोरेन के साथ एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान, कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि विद्युत उप केंद्र की स्थापना होने से संपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र को अब बेहतर तरीके से विद्युत आपूर्ति हो सकेगी. मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी क्षेत्रों को बिजली मिल सके. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 11 सब स्टेशन का निर्माण इसी तर्ज पर किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि इसके अलावा जिले में अन्य विकास कार्य स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क के क्षेत्र में भी सरकार लगातार बेहतर प्रयास कर रही है.

जीआई सिस्टम पर आधारित पहला विद्युत सबस्टेशन: जेबीवीएनएल द्वारा डेडीकेटेड फीडर के माध्यम से इंडस्ट्री को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के उद्देश्य से इस पावर सब स्टेशन की स्थापना की गई है. 10 करोड़ की लागत से बना यह विद्युत सबस्टेशन गैस इंसुलेटेड सिस्टम पर आधारित है. जिसमें लेटेस्ट 'कटिंग एज टेक्नोलॉजी' का प्रयोग किया गया है. इस विद्युत सबस्टेशन का टेक्नोलॉजी अत्याधुनिक है. जिसमें छोटे से स्थान पर इसे आगे भविष्य में स्थापित किया जा सकेगा. फिलहाल, हथियाडीह सबस्टेशन से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और इंडस्ट्रियल एरिया को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी.

यह भी पढ़ें: Seraikela News: 60 घंटे बाद भी होमगार्ड कॉन्स्टेबल के हत्यारों का नहीं चला पता, पुलिस कर रही जल्द गिरफ्तारी का दावा

रामचंद्रपुर ग्रिड से जुड़ा है पाॅवर सबस्टेशन: हथियाडीह पाॅवर सबस्टेशन में गम्हरिया रामचंद्रपुर ग्रिड से 33/11 केवी विद्युत आपूर्ति की जाएगी. सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति के लिए पूरी तरह से अंडर ग्राउंड केबलिंग किया गया है. सबस्टेशन में 2×10 mva के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस सबस्टेशन के शुरू होने से औद्योगिक क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी और स्थानीय उद्योगों को अब दूसरे विद्युत आपूर्ति एजेंसियों पर निर्भर नहीं रहना होगा. विद्युत विभाग द्वारा बताया गया है कि गैस इंसुलेटेड सिस्टम पर आधारित अन्य पाॅवर सबस्टेशन भी भविष्य में बनाए जाएंगे.

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर में हथियाडीह पाॅवर सबस्टेशन का मंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को बटन दबाकर उद्घाटन किया. 33/11 केवी के इस हथियाडीह पाॅवर सबस्टेशन का मुख्य उद्देश्य आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर समेत उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराना है. अत्याधुनिक गैस इंसुलेटेड सिस्टम पर आधारित इस पाॅवर सबस्टेशन को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जेबीवीएनएल द्वारा स्थापित किया गया है.

यह भी पढ़ें: Seraikela News: सिनी स्टेशन पर रुकेगी हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, लोगों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा दिया धन्यवाद

हथियाडीह पाॅवर सबस्टेशन उद्घाटन के उपलक्ष्य पर मंत्री चंपई सोरेन के साथ एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान, कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि विद्युत उप केंद्र की स्थापना होने से संपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र को अब बेहतर तरीके से विद्युत आपूर्ति हो सकेगी. मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी क्षेत्रों को बिजली मिल सके. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 11 सब स्टेशन का निर्माण इसी तर्ज पर किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि इसके अलावा जिले में अन्य विकास कार्य स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क के क्षेत्र में भी सरकार लगातार बेहतर प्रयास कर रही है.

जीआई सिस्टम पर आधारित पहला विद्युत सबस्टेशन: जेबीवीएनएल द्वारा डेडीकेटेड फीडर के माध्यम से इंडस्ट्री को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के उद्देश्य से इस पावर सब स्टेशन की स्थापना की गई है. 10 करोड़ की लागत से बना यह विद्युत सबस्टेशन गैस इंसुलेटेड सिस्टम पर आधारित है. जिसमें लेटेस्ट 'कटिंग एज टेक्नोलॉजी' का प्रयोग किया गया है. इस विद्युत सबस्टेशन का टेक्नोलॉजी अत्याधुनिक है. जिसमें छोटे से स्थान पर इसे आगे भविष्य में स्थापित किया जा सकेगा. फिलहाल, हथियाडीह सबस्टेशन से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और इंडस्ट्रियल एरिया को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी.

यह भी पढ़ें: Seraikela News: 60 घंटे बाद भी होमगार्ड कॉन्स्टेबल के हत्यारों का नहीं चला पता, पुलिस कर रही जल्द गिरफ्तारी का दावा

रामचंद्रपुर ग्रिड से जुड़ा है पाॅवर सबस्टेशन: हथियाडीह पाॅवर सबस्टेशन में गम्हरिया रामचंद्रपुर ग्रिड से 33/11 केवी विद्युत आपूर्ति की जाएगी. सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति के लिए पूरी तरह से अंडर ग्राउंड केबलिंग किया गया है. सबस्टेशन में 2×10 mva के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस सबस्टेशन के शुरू होने से औद्योगिक क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी और स्थानीय उद्योगों को अब दूसरे विद्युत आपूर्ति एजेंसियों पर निर्भर नहीं रहना होगा. विद्युत विभाग द्वारा बताया गया है कि गैस इंसुलेटेड सिस्टम पर आधारित अन्य पाॅवर सबस्टेशन भी भविष्य में बनाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.