ETV Bharat / state

अनुकंपा पर चौकीदार पद पर 3 आश्रित को नौकरी, मंत्री चंपाई सोरेन ने सौंपा नियुक्ति पत्र - मंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

सरायकेला में अनुकंपा आधारित चौकीदार पद के तीन आश्रितों को चौकीदार पद पर नियुक्ति दी गई. जिला समाहरणालय स्थित सभागार में एक सादे समारोह में परिवहन एवं आदिवासी कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन ने लाभुकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

minister champai soren handed over job appointment letter in seraikela
मंत्री चंपाई सोरेन
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 3:12 AM IST

सरायकेला: अनुकंपा आधारित चौकीदार पद के तीन आश्रितों को चौकीदार पद पर नियुक्ति दी गई. इसे लेकर जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन की ओर से लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.


'निष्ठापूर्वक काम करें कर्मचारी'

नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर राजनगर प्रखंड से मालती हांसदा, खरसावां प्रखंड से कार्तिक तांती एवं सरायकेला प्रखंड से साधो सोय को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए मंत्री ने बधाई दी. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तीनों नियुक्ति पत्र प्राप्त किए लाभुकों को निष्ठापूर्वक अपने सेवा कर्तव्य का पालन करने को कहा. उन्होंने कहा कि राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इच्छा है कि पूर्व से लंबित अनुकंपा आधारित मामलों को भी जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द निष्पादित किया जाए ताकि आश्रितों को समय पर रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के प्रभाव के कारण विभागीय कार्यों को गति नहीं मिल पा रही थी, अभी स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. इसे देखते हुए सभी विभागों के कार्यों में तेजी लाई जाएगी. साथ ही हेमंत सरकार की योजना अनुरूप जिले सहित राज्यभर में विकास के कार्य शुरू किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला: श्रम कानून हेल्थ एंड सेफ्टी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, इन बातों पर हुई चर्चा


मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, कार्यपालक दंडाधिकारी पूनम कच्छप, ओएस जेनाराम पूर्ति, एनडीसी प्रदीप सिंह एवं एसएमपीओ नंदन उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे.

सरायकेला: अनुकंपा आधारित चौकीदार पद के तीन आश्रितों को चौकीदार पद पर नियुक्ति दी गई. इसे लेकर जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन की ओर से लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.


'निष्ठापूर्वक काम करें कर्मचारी'

नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर राजनगर प्रखंड से मालती हांसदा, खरसावां प्रखंड से कार्तिक तांती एवं सरायकेला प्रखंड से साधो सोय को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए मंत्री ने बधाई दी. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तीनों नियुक्ति पत्र प्राप्त किए लाभुकों को निष्ठापूर्वक अपने सेवा कर्तव्य का पालन करने को कहा. उन्होंने कहा कि राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इच्छा है कि पूर्व से लंबित अनुकंपा आधारित मामलों को भी जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द निष्पादित किया जाए ताकि आश्रितों को समय पर रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के प्रभाव के कारण विभागीय कार्यों को गति नहीं मिल पा रही थी, अभी स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. इसे देखते हुए सभी विभागों के कार्यों में तेजी लाई जाएगी. साथ ही हेमंत सरकार की योजना अनुरूप जिले सहित राज्यभर में विकास के कार्य शुरू किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला: श्रम कानून हेल्थ एंड सेफ्टी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, इन बातों पर हुई चर्चा


मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, कार्यपालक दंडाधिकारी पूनम कच्छप, ओएस जेनाराम पूर्ति, एनडीसी प्रदीप सिंह एवं एसएमपीओ नंदन उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.