ETV Bharat / state

मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की मंत्री बना गुप्ता ने की शुरुआत, कहा- 5 साल तक के बच्चों का जरूर कराएं टीकाकरण - etv news

सरायकेला सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक शिशु को वैक्सीन पिलाकर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने पांच साल तक के बच्चों को वैक्सीन दिलवाने की अपील की.

Mission Indradhanush program in Seraikela
Mission Indradhanush program in Seraikela
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 10:14 PM IST

सरायकेला: जिले में भारत सरकार के मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में इसकी विधिवत शुरुआत की. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने नवजात शिशु को वैक्सीन पिलाया. साथ ही उन्होंने लोगों से अपने 0 से 5 वर्ष तक के नवजात बच्चों को वैक्सीन दिलाने की अपील की.

यह भी पढ़ें: देवघर में सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर को लेकर कैंप का मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन, इरफान अंसारी को लेकर कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि मिशन इंद्रधनुष एक अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के नवजात बच्चों को कुल 11 प्रकार के आवश्यक वैक्सीन दिए जाएंगे. लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों का वैक्सीनेशन करा कर इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. घातक रोगों की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर टीकाकरण समेत कई स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. लोगों को उसका भी लाभ लेना चाहिए. इस मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, सिविल सर्जन अजय सिन्हा समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री ने की उपायुक्त की प्रशंसा: मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को निर्देशित किया ताकि अधिक से अधिक नवजात को इसका लाभ मिल सके. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त की भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल को जमशेदपुर और दुमका जिले के लोग देख चुके हैं. जहां इन्होंने सभी कार्यक्रमों और योजनाओं को सफल तरीके से पूरा किया है. यहां भी इनसे यही उम्मीद है.

सरायकेला: जिले में भारत सरकार के मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में इसकी विधिवत शुरुआत की. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने नवजात शिशु को वैक्सीन पिलाया. साथ ही उन्होंने लोगों से अपने 0 से 5 वर्ष तक के नवजात बच्चों को वैक्सीन दिलाने की अपील की.

यह भी पढ़ें: देवघर में सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर को लेकर कैंप का मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन, इरफान अंसारी को लेकर कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि मिशन इंद्रधनुष एक अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के नवजात बच्चों को कुल 11 प्रकार के आवश्यक वैक्सीन दिए जाएंगे. लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों का वैक्सीनेशन करा कर इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. घातक रोगों की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर टीकाकरण समेत कई स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. लोगों को उसका भी लाभ लेना चाहिए. इस मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, सिविल सर्जन अजय सिन्हा समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री ने की उपायुक्त की प्रशंसा: मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को निर्देशित किया ताकि अधिक से अधिक नवजात को इसका लाभ मिल सके. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त की भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल को जमशेदपुर और दुमका जिले के लोग देख चुके हैं. जहां इन्होंने सभी कार्यक्रमों और योजनाओं को सफल तरीके से पूरा किया है. यहां भी इनसे यही उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.