ETV Bharat / state

Seraikela News: आदित्यपुर में बढ़ते अवैध कारोबार को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता दिखे गंभीर, कहा- संज्ञान में आने पर होगी कार्रवाई - सरायकेला न्यूज

सरायकेला के आदित्यपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का गैरकानूनी कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Minister Banna Gupta reaction on illegal business in Seraikela
Minister Banna Gupta reaction on illegal business in Seraikela
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 7:06 AM IST

बन्ना गुप्ता, मंत्री

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लगातार अवैध कारोबार संचालित होने के मुद्दे पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री और सरायकेला जिला प्रभारी बन्ना गुप्ता ने गंभीरता दिखाई है. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि अवैध कारोबार से संबंधित मामला संज्ञान में आने पर कड़ी कार्रवाई होगी.

संज्ञान में आने पर होगी कार्रवाईः मंत्री बन्ना गुप्ता कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आदित्यपुर पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध स्क्रैप धंधे संचालित होने, कई स्थानों से अवैध बालू उठाव समेत सरकारी जमीन की दलालों द्वारा खरीद- बिक्री संबंधित मामलों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि, फिलहाल इस संबंध में इन मुद्दों से जुड़ा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है, यदि मीडिया के द्वारा इन मामलों को प्रमुखता से उठाया जाता है तो निश्चित तौर पर जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करेंगे कि वैसे तमाम तरह के अवैध धंधे जो आदित्यपुर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं उसे अविलंब रोका जाए.

अवैध बालू उठाव का खेल बदस्तूर जारीः आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है, जिसमें प्रमुख रूप से खरकई नदी तट स्थित सालडीह घाट से रात के अंधेरे में मजदूरों को काम पर लगाकर बोरे में भरकर बालू उठाव किया जा रहा है, इसके अलावा जयप्रकाश उद्यान नदी घाट जहां तकरीबन 10 महीने पूर्व पुलिस द्वारा रेड कर अवैध बालू उठाव करते 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था उसी स्थान पर दोबारा से रात के अंधेरे में चोरी छुपे बालू उठाव का खेल शुरू हो चुका है.

बन्ना गुप्ता, मंत्री

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लगातार अवैध कारोबार संचालित होने के मुद्दे पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री और सरायकेला जिला प्रभारी बन्ना गुप्ता ने गंभीरता दिखाई है. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि अवैध कारोबार से संबंधित मामला संज्ञान में आने पर कड़ी कार्रवाई होगी.

संज्ञान में आने पर होगी कार्रवाईः मंत्री बन्ना गुप्ता कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आदित्यपुर पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध स्क्रैप धंधे संचालित होने, कई स्थानों से अवैध बालू उठाव समेत सरकारी जमीन की दलालों द्वारा खरीद- बिक्री संबंधित मामलों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि, फिलहाल इस संबंध में इन मुद्दों से जुड़ा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है, यदि मीडिया के द्वारा इन मामलों को प्रमुखता से उठाया जाता है तो निश्चित तौर पर जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करेंगे कि वैसे तमाम तरह के अवैध धंधे जो आदित्यपुर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं उसे अविलंब रोका जाए.

अवैध बालू उठाव का खेल बदस्तूर जारीः आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है, जिसमें प्रमुख रूप से खरकई नदी तट स्थित सालडीह घाट से रात के अंधेरे में मजदूरों को काम पर लगाकर बोरे में भरकर बालू उठाव किया जा रहा है, इसके अलावा जयप्रकाश उद्यान नदी घाट जहां तकरीबन 10 महीने पूर्व पुलिस द्वारा रेड कर अवैध बालू उठाव करते 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था उसी स्थान पर दोबारा से रात के अंधेरे में चोरी छुपे बालू उठाव का खेल शुरू हो चुका है.

Last Updated : Sep 13, 2023, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.