ETV Bharat / state

सरायकेलाः मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 को लेकर बैठक, DC ने दिए निर्देश - सरायकेला में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 को लेकर बैठक

सरायकेला में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 को लेकर राजनीतिक दल और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान उपायुक्त ने लिंग अनुपात और मतदाता जनसंख्या अनुपात में विशेष रूप से सुधार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए.

voter list special brief revision program 2021 in seraikela
बैठक आयोजित
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 2:07 PM IST

सरायकेला: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 को लेकर जिला समाहरणालय स्थित सभागार में सभी राजनीतिक दलों और जिले के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इकबाल आलम अंसारी ने कई आवश्यक निर्देश दिए.

दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने के निर्देश
उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने कहा कि 18 और 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं में विशेष रूप से महिला मतदाताओं के पंजीकरण पर फोकस किया जाए. इस बार 18 और 19 आयु वर्ग के लगभग 62,778 मतदाताओं को शामिल किया जाना है. उपायुक्त ने लिंग अनुपात और मतदाता जनसंख्या अनुपात में विशेष रूप से सुधार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर उनका पंजीकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- नौकरी की मांग करने वाले लोगों से कृषि मंत्री ने की मुलाकात, कहा- जल्द मांगों पर होगी कार्रवाई

डेमो ग्राफिकल सिमिलर एंट्री से संबंधित लंबित मामले
उपायुक्त ने डेमो ग्राफिकल सिमिलर एंट्री से संबंधित लंबित मामलों को यथाशीघ्र समय से निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं, सभी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारियों को 16 नवंबर से पूर्व अपने स्तर से राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है. मृतक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने और रिपीट डुप्लीकेट एपिक की पहचान करते हुए विलोपन की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार
उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने बताया गया कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, जिसके तहत स्वीप कार्यक्रम के लिए आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पूर्व फॉर्मेट एक से आठ तैयार कर मतदाता सूची में तथ्यात्मक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

सरायकेला: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 को लेकर जिला समाहरणालय स्थित सभागार में सभी राजनीतिक दलों और जिले के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इकबाल आलम अंसारी ने कई आवश्यक निर्देश दिए.

दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने के निर्देश
उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने कहा कि 18 और 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं में विशेष रूप से महिला मतदाताओं के पंजीकरण पर फोकस किया जाए. इस बार 18 और 19 आयु वर्ग के लगभग 62,778 मतदाताओं को शामिल किया जाना है. उपायुक्त ने लिंग अनुपात और मतदाता जनसंख्या अनुपात में विशेष रूप से सुधार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर उनका पंजीकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- नौकरी की मांग करने वाले लोगों से कृषि मंत्री ने की मुलाकात, कहा- जल्द मांगों पर होगी कार्रवाई

डेमो ग्राफिकल सिमिलर एंट्री से संबंधित लंबित मामले
उपायुक्त ने डेमो ग्राफिकल सिमिलर एंट्री से संबंधित लंबित मामलों को यथाशीघ्र समय से निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं, सभी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारियों को 16 नवंबर से पूर्व अपने स्तर से राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है. मृतक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने और रिपीट डुप्लीकेट एपिक की पहचान करते हुए विलोपन की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार
उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने बताया गया कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, जिसके तहत स्वीप कार्यक्रम के लिए आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पूर्व फॉर्मेट एक से आठ तैयार कर मतदाता सूची में तथ्यात्मक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.