ETV Bharat / state

झारखंड में नई तकनीक और रिसर्च से दूर होगी खाद्यान्न की कमी, कृषि विज्ञान केंद्र की पहल

सरायकेला जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में 9वी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर वैज्ञानिक सलाहकार समिति की ओर से बीते वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी. इस मौके पर सरायकेला के राजनगर की रहने वाली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजी गई चामी मुर्मू को सम्मानित किया गया.

सरायकेलाः झारखंड में नए तकनीक और शोध से 30 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन की कमी को दूर करेगा कृषि विज्ञान केंद्र
चामी मुर्मू को सम्मानित करते लोग
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 10:03 PM IST

सरायकेला: जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में 9वी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सरायकेला समेत आसपास क्षेत्र के सभी कृषि वैज्ञानिक शामिल हुए. इस मौके पर वैज्ञानिक सलाहकार समिति की ओर से बीते वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं आगामी वर्ष में कृषि क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ाने संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी योजनाएं तैयार की गयी.

देखें पूरी खबर

और पढें- रांचीः मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने कसा शिकंजा, तत्कालीन निदेशक श्याम किशोर से होगी पूछताछ

झारखंड में 25 से 30 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन की कमी

मौके पर मुख्य रूप से शामिल बिरसा कृषि केंद्र के निदेशक डॉ आरएस कुरील ने कहा कि झारखंड में 25 से 30 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन की कमी है. जिसे दूर करने के उपाय राज्य भर में कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किए जा रहे हैं. राज्य भर में कृषि विज्ञान केंद्र ने तकनीक और शोध की बदौलत कृषि और खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने को लेकर प्रयासरत हैं. उन्होंने मौजूद कृषि वैज्ञानिकों को नई तकनीक अपनाकर खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ाने समेत कृषि के लिए खेती योग्य भूमि पर उर्वरकता बढ़ाने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि झारखंड में अभी भी प्रतिवर्ष 25 से 30 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन की कमी है. जिसे दूर करने संबंधित नए शोध और उपाय राज्य भर में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे हैं. कृषि निदेशक डॉ आरएस कुरील ने बताया कि झारखंड में 38 लाख हेक्टेयर खेती योग्य भूमि है. लेकिन अब तक सिर्फ 28 लाख हेक्टेयर भूमि पर ही खेती की जा रही है. बांकी बचे 10 लाख हेक्टेयर जमीन पर खेती के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की मदद से उत्पादन की क्षमता को बढ़ाया जायेगा.

राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित चामी मुर्मू हुई सम्मानित

इस मौके पर सरायकेला के राजनगर की रहने वाली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजी गई चामी मुर्मू को सम्मानित किया गया. इस मौके पर चामी मुर्मू ने कहा कि वन एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ अब जल संचय अभियान को आगे बढ़ाना है, ताकि कृषि क्षेत्र में इसका लाभ किसानों को मिल सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से बताए गए उपाय और तकनीक को अपनाकर अब वे किसानों को भी जागरूक करने का कार्य करेंगी, ताकि किसान भी अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें. इस अवसर पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किसान सोखेंन हेंब्रम भी सम्मानित किये गए.

सरायकेला: जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में 9वी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सरायकेला समेत आसपास क्षेत्र के सभी कृषि वैज्ञानिक शामिल हुए. इस मौके पर वैज्ञानिक सलाहकार समिति की ओर से बीते वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं आगामी वर्ष में कृषि क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ाने संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी योजनाएं तैयार की गयी.

देखें पूरी खबर

और पढें- रांचीः मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने कसा शिकंजा, तत्कालीन निदेशक श्याम किशोर से होगी पूछताछ

झारखंड में 25 से 30 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन की कमी

मौके पर मुख्य रूप से शामिल बिरसा कृषि केंद्र के निदेशक डॉ आरएस कुरील ने कहा कि झारखंड में 25 से 30 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन की कमी है. जिसे दूर करने के उपाय राज्य भर में कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किए जा रहे हैं. राज्य भर में कृषि विज्ञान केंद्र ने तकनीक और शोध की बदौलत कृषि और खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने को लेकर प्रयासरत हैं. उन्होंने मौजूद कृषि वैज्ञानिकों को नई तकनीक अपनाकर खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ाने समेत कृषि के लिए खेती योग्य भूमि पर उर्वरकता बढ़ाने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि झारखंड में अभी भी प्रतिवर्ष 25 से 30 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन की कमी है. जिसे दूर करने संबंधित नए शोध और उपाय राज्य भर में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे हैं. कृषि निदेशक डॉ आरएस कुरील ने बताया कि झारखंड में 38 लाख हेक्टेयर खेती योग्य भूमि है. लेकिन अब तक सिर्फ 28 लाख हेक्टेयर भूमि पर ही खेती की जा रही है. बांकी बचे 10 लाख हेक्टेयर जमीन पर खेती के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की मदद से उत्पादन की क्षमता को बढ़ाया जायेगा.

राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित चामी मुर्मू हुई सम्मानित

इस मौके पर सरायकेला के राजनगर की रहने वाली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजी गई चामी मुर्मू को सम्मानित किया गया. इस मौके पर चामी मुर्मू ने कहा कि वन एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ अब जल संचय अभियान को आगे बढ़ाना है, ताकि कृषि क्षेत्र में इसका लाभ किसानों को मिल सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से बताए गए उपाय और तकनीक को अपनाकर अब वे किसानों को भी जागरूक करने का कार्य करेंगी, ताकि किसान भी अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें. इस अवसर पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किसान सोखेंन हेंब्रम भी सम्मानित किये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.