सरायकेला: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के नदी घाटों से लगातार बालू का अवैध रूप से उठाव जारी है, जिसे रोकने में स्थानीय पुलिस अक्षम साबित हो रही है. बुधवार को जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हेबेन नदी तट से अवैध बालू उठाव कर आ रहे एक खराब ट्रैक्टर को बनाने के क्रम में ट्रैक्टर मिस्त्री इसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं, पढ़ें यह खास रिपोर्ट
बताया जाता है कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर नीमडीह से पूर्वी सिंहभूम के गबोड़ाम प्रखंड अंतर्गत किसी गांव जा रहा था, तभी आमझोर गांव के पास खराब हो गया. इस बीच ट्रैक्टर मालिक ने रघुनाथपुर से ट्रैक्टर मिस्त्री को खराब ट्रैक्टर दुरुस्त करने बुलाया, जहां मिस्त्री जैक लगाकर ट्रैक्टर की मरम्मत कर रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर मिस्त्री पर पलट गया, जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई. इधर हादसे के बाद नीमडीह पुलिस की ओर से ट्रैक्टर मिस्त्री का शव कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.