सरायकेला: जिले के हुड़दांगा गांव में सोमवार देर रात विमला तांती नाम की महिला ने खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आग ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
केरोसिन तेल डालकर की आत्महत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना क्षेत्र के हुड़दांगा गांव की रहने वाली विमला तांती सोमवार देर रात अपने पति के साथ फोन पर झगड़ा कर रही थी. झगड़ा करते- करते उसने अपने तीन बच्चों को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उसने शरीर पर केरोसिन तेल डालकर खुद को आग हवाले कर दिया. वहीं आग लगने के बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर गांव वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी ने शादी से किया था इंकार
पति से हुआ था विवाहिता का झगड़ा
बताया जा रहा है कि मृतका विमला तांती का पति विशाखापट्नम में टावर लगाने वाली कंपनी में नौकरी करता है. सोमवार रात करीब दस बजे विमला का पति फोन पर बात कर रहा था. बात करते-करते किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. काफी देर तक फोन पर लड़ने-झगड़ने के बाद विमला ने खुद को आग लगा ली. गांव वालों ने बताया कि तीन-चार दिनों से फोन पर विमला तांती का उसके पति के साथ झगड़ा हो रहा था. सोमवार को भी उसका अपने पति से झगड़ा हुआ था.