सरायकेला: लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी, परिवारिक बोझ और जिम्मेदारी से परेशान 55 वर्षीय पिता सपन पाल ने अपने 22 वर्षीय दृष्टिहीन बैठे पिंकू पाल के साथ आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- रांचीः संदिग्ध अवस्था में महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गम्हरिया ऊपर पाड़ा में आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे पिता ने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. सोमवार देर रात पाड़ा के रहने वाले सपन पाल ने दृष्टिहीन 22 वर्षीय बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घर पर अकेले थे दोनों
सपन पाल की पत्नी अपने परिजनों के साथ बगल के बांका पाड़ा में शादी समारोह में गई थी, जहां देर रात पत्नी को भी घटना की जानकारी प्राप्त हुई. सपन पाल और उसकी पत्नी ने दृष्टिहीन बेटे का काफी इलाज कराया, लेकिन वह स्वस्थ नहीं हो सका था. नतीजतन दोनों पति-पत्नी काफी तनाव रहते थे और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.