सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित आदित्यपुर बस्ती ए रोड निवासी 27 वर्षीय विशाल बोसा नमक व्यक्ति ने बीती रात अपने घर में खुदकुशी कर ली. विशाल आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित निजी कंपनी में सीएनसी मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम करता था.
ये भी पढ़ेंः एसएसएलएनटी कॉलेज में महिला प्रोफेसर ने की सुसाइड की कोशिश, प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का आरोप
बताया जाता है घटना बीती रात 8 बजे के आसपास की है, विशाल उस वक्त घर में अकेला था. तभी उसने यह जानलेवा कदम उठाया. विशाल की पत्नी आदित्यपुर चूना भट्टा स्थित अपने मायके गई हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.
घटना की जानकारी बाद में मकान मालिक को हुई. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो विशाल की लाश मिली. मकान मालिक समेत स्थानीय लोगों द्वारा फौरन इसकी जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन में जुट गई.
14 घंटे तक शव घर में पड़ा रहाः बता दें कि घटना के बाद रात तकरीबन 9:30 बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया. जिसके बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम की बात कह कर पुलिस वापस लौट गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 14 घंटे तक शव घर में ही पड़े रहने पर स्थानीय लोगों द्वारा भाजपा नेता रश्मि साहू को मामले से अवगत कराया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया है. इधर 14 घंटे बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है.