सरायकेला: चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी फदलु गोडा में जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और झड़प हुई. इस झड़प में अधिकतर महिलाएं शामिल थीं. बताया जाता है कि विवादित जमीन पर हाइवा से मिट्टी गिराने को लेकर दोनों पक्ष उग्र हुए थे.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में नहीं मिल रहे यात्री, टाटा-आसनसोल-टाटा समेत कई ट्रेन का परिचालन होगा बंद
जानकारी के अनुसार, आकाश महतो और खगेन सिंह नामक व्यक्ति के बीच जमीन के मालिकाना हक को लेकर सरायकेला जिला न्यायालय में मामला विचाराधीन है. इस बीच शनिवार को एक पक्ष विवादित जमीन पर हाइवा से मिट्टी गिरा रहा था, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया. इस मौके पर दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई. इसमें कई महिलाएं शामिल रहीं. इधर, मामले की जानकारी होने पर चांडिल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को शांत कराया और संबंधित कागजात पेश करने का आदेश दिया.
एसडीओ कोर्ट ने एक पक्ष के हक में सुनाया था फैसला
एक पक्ष को एसडीओ कोर्ट से जमीन के मालिकाना हक का फैसला सुनाया गया था, जिसे लेकर दूसरा पक्ष जिला न्यायालय में मामले को लेकर गया है. इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है. फिलहाल मामला विचाराधीन है. इसके बावजूद दोनों पक्ष अलग-अलग इस भूमि पर अपना दावा कर रहे हैं.